एसपी प्रोटोकाल अशोक कुमार त्रिपाठी के अनुसार एडिशनल एसपी चार, सीओ 12, इंस्पेक्टर आठ, एसआई 251, मुख्य आरक्षी 401, आरक्षी 2589, होमगार्ड 1792 चार कंपनी पीएसी, तीन कंपनी सीआईएसएफ को लगाया गया है। इसके अलावा 60 क्लस्टर मोबाइल लगाए हैं। एक-एक क्लस्टर मोबाइल चार-चार केंद्र पर ड्यूटी देंगे। राज्य और जनपद की सीमा पर 29 बैरियर लगाए गए हैं। अति संवेदनशील और अति संवेदनशील प्लस केंद्र पर वीडियो कैमरा के साथ पुलिस बल रहेगा।
चौथा चरण: बाह के तीन ब्लाकों में 326558 मतदाता डालेंगे वोट
जिला पंचायत के 104 और बीडीसी के 829 प्रत्याशी हैं मैदान में
मतदाता
बाह 124855
पिनाहट 105511
जैतपुर कला 96192
Leave a comment