Agra News: Walkathon for breast cancer awareness held in Agra…#agranews
‘Wah Taj’ after 60 Days: Do you know how many people visited the Taj Mahal today?…know here
आगरालीक्स….(16 June 2021 Agra News) आप आगरा में रहते हैं. ताजमहल भले ही नहीं गए. लेकिन अनुमान लगा सकते हैं कि आज कितने लोगों ने ताजमहल देखा. 60 दिन बाद खुला ताज..पढ़ें कितने लोगों ने देखा ताज
60 दिन बाद खोले गए स्मारक
कोरोना लहर के कारण 60 दिन बाद आज ताजमहल सहित सभी स्मारक पर्यटकों के लिए खोल दिए गए. कोरोना संक्रमण न फैले इसके लिए ताजमहल आने वाले पर्यटकों के लिए कई नई व्यवस्थाएं लागू की गई थीं. आनलाइन टिकट के जरिए ही पर्यटक ताज का दीदार कर सके. ताजमहल देखने के लिए एक बार में केवल 650 पर्यटकों को ही अनुमति दी गई थी. इसके अलावा अन्य स्मारकों आगरा फोर्ट, सिकंदरा, बेबी ताज, फतेहपुर सीकरी में पर्यटकों को लेकर तो कोई पाबंदी नहीं थी लेकिन कोरोना को लेकर यहां भी गाइडलाइंस का पालन किया गया.
सुबह से ही पर्यटक पहुंचे ताज के दीदार को
जून की भले ही गर्मी पड़ रही हो लेकिन 60 दिन बाद फिर से खुले ताजमहल को देखने के लिए लोग सूर्योदय के साथ ही पहुंच गए. यहां गेट पर पर्यटकों की थर्मल स्क्रीनिंग की गई. मास्क के साथ ही स्मारक में प्रवेश की एंट्री रही. सबसे पहले ब्राजील की महिला पर्यटक ने ताजमहल का दीदार किया. इसके अलावा कई फैमिली भी ताजमहल का दीदार करने को बुधवार को पहुंची. ताजमहल के अलावा आगरा फोर्ट, सिकंदरा, फतेहपुर सीकरी और एत्माद्दौला भी पर्यटक देखने के लिए पहुंचे.
1919 लोगों ने किया ताजमहल का दीदार
बुधवार 16 जून को ताजमहल को देखने वालों की अच्छी खासी संख्या रही. पूरे दिन 1919 लोगों ने ताजमहल का दीदार किया. इनमें 67 बच्चे भी शामिल थे.
इतने लोगों ने देखा आगरा फोर्ट, सिकंदरा और सीकरी
ताजमहल के अलावा अन्य स्मारकों को भी देखने के लिए पर्यटक पहुंचे. फतेहपुर सीकरी में बुधवार को 75 पर्यटक पहुंचे, जिनमें 5 बच्चे शामिल थे. अकबर टॉम्ब सिकंदरा को 151 लोगों ने बुधवार को देखा. वहीं आगरा किला देखने के लिए 221 लोग पहुंचे, जिनमें दो विदेशी और 11 बच्चे भी शामिल रहे. इसके अलावा एत्माद्दौला में 30 पर्यटक पहुंचे, मेहताब बाग में 59, रामबाग में 45 और मरियम टॉम्ब को 19 लोगों ने देखा.