Agra News: Shri Banke Bihari Satsang Samiti’s 20th Ekadashi Udyapan
Weather may be clear in Agra from tomorrow, sunshine will bloom…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में कल खिलेगी धूप..चार दिन बारिश के मौसम के बाद कल से मिल सकती है राहत, लेकिन इस दिन से छाएगा घना कोहरा….
रविवार को इतना रहा तापमान
आगरा में चार दिन से बादल और बारिश का क्रम जारी है. रविवार को भी सुबह से बादल छाए रहे. दोपहर के समय तेज घने बादल छाए. हल्की बौंछारें भी हुईं. कई जगह तेज बूंदाबांदी भी हुई. बारिश के कारण शहर का अधिकतम तापमान लगातार कम हो रहा है जबकि रात के तापमान में बढ़ोतरी देखी जा रही है. रविवार को शहर का अधिकतम तापमान 18.1 डिग्री सेल्सियस रहा जो कि सामन्य से 4 डिग्री कम था तो वहीं न्यूनतम तापमान सामान्य से 8 डिग्री अधिक 15.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
कल से खिलेगी धूप, कोहरा छाएगा
आगरा में मौसम विभाग ने कल भी बादल छाए रहने की संभावना तो जताई है लेकिन इसके साथ ही मौसम के साफ होने यानी अच्छी धूप खिलने की भी संभावना जताई है. वहीं 14 जनवरी से शहर में घना कोहरा भी छा सकता है. मौसम विभाग का कहना है कि बारिश के बाद मौसम तो साफ होगा लेकिन सुबह और रात के समय कोहरे का प्रभाव देखा जा सकता है.