Women’s T20 World Cup: India and Pakistan clash today, Australia and England win
नईदिल्लीलीक्स…महिला टी-20 विश्वकप में आज भारत का मुकाबला पाकिस्तान से होगा। आस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को और इंग्लैंड ने वेस्ट इंडीज को हराकर जीत से की शुरुआत।
भारत से पार पाना होगा मुश्किल

महिला टी-20 विश्वकप में आज भारत और पाकिस्तान के बीच रोमांचक मुकाबला होने के आसार हैं। हालांकि भारत की महिला टीम पाकिस्तान की टीम से काफी मजबूत नजर आती है लेकिन क्रिकेट में कोई भी दिन किसी भी खिलाड़ी और टीम का हो सकता है। इसलिए इस टीम को कमजोर कर नहीं आंका जा सकता।
इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को सात विकेट से हराया

इंग्लैंड ने वेस्ट इंडीज को सात विकेट से हराकर जीत से शुरुआत की। वेस्टइंडीज की टीम ने 20 ओवर में सात विकेट पर 135 रन बनाए, जवाब में इंग्लैंड की टीम ने तीन विकेट खोकर 14.3 ओवर में ही जीत का लक्ष्य हासिल कर लिया।
आस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को रौंद दिया

आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच हुए मैच में आस्ट्रेलिया की टीम न्यूजीलैंड पर पूरी तरह से हावी रही और 97 के विशाल अंतर से जीत हासिल की। आस्ट्रेलिया ने पहले खेलते हुए नौ विकेट पर 173 रन का स्कोर खड़ा किया, जिसके जवाब में न्यूजीलैंड के बल्लेबाज आस्ट्रेलिया के गेंदबाजों के दबाव में आ गए और निरंतर अंतराल पर विकेट गिरते रहे और पूरी टीम 76 रन पर 14 ओवर में ही आउट हो गई।