Workshop on taking precautions in pregnancy in Agra#agranews
आगरालीक्स…ब्लड ग्रुप निगेटिव होने पर मां और गर्भस्त शिशु के लिए हो जाता है खतरा. जानिए किस तरह किया जा सकता है बचाव. एओजीएस की कार्यशाला
होटल होली डे इन में हुई एओजीएस की कार्यशाला
आगरा आब्स एंड गायनी सोसायटी के तत्वावधान में शनिवार को होटल होली-डे इन में मां के ब्लड ग्रुप निगेटिव होने की वजह से गर्भावस्था व गर्भस्थ शिशु में होने वाले खतरों व उनके बचाव के उपायों के बारे में विस्तृत चर्चा की। कार्यक्रम में आए हुए चिकित्सकों का स्वागत अध्यक्ष डा. आरती मनोज गुप्ता ने किया। प्रो. रिचा सिंह ने मां और गर्भस्थ शिशु में आरएच निगेटिव इनकम्पेटिविटी की वजह से होने वाली परेशानियों के निवारण के नए उपायों के बारे में चर्चा की। दूसरे सत्र में डा. वंदना चड्ढा ने अपने होनहार पेनलिस्ट डा. अंजू श्रूार्मा, डा. चित्रा जानू, डा. अर्पित अग्रवाल, डा. अंजलि व डा. सुभाषिनी गुप्ता के साथ इसके कारण और निवारण के उपायों पर चर्चा की। इस दौरान डा. बरूण सरकार, डा. संध्या अग्रवाल, डा. सरोज सिंह, डा. जयदीप मल्होत्रा, डा. नरेंद्र मल्होत्रा, डा. संतोष सिंघल, डा. रत्ना शर्मा, डा. शिखा सिंह आदि मौजूद थे। धन्यवाद ज्ञापन सचिव डा. सविता त्यागी ने और संचालन डा. गायत्री गुप्ता व डा. नेहा उपाध्याय ने किया।