
शाहगंज में लक्ष्मीनारायण गोविंद के नाम से बडा ज्वैलरी शोरूम है। रविवार रात को गोविंद 70 साल शोरूम बंद कर अपने घर जाने के लिए निकल रहे थे, उनके साथ तीन नौकर थे। एक नौकर नरेंद्र के हाथ में 30 लाख की कीमत के सोने के आभूषण और छह लाख रुपये से भरा बैग था। गोविंद ने बताया कि बाइक सवार दो बदमाश शोरूम में घुस आए और आते ही नरेंद्र की कनपटी पर गोली मार दी। इससे दहशत पफैल गई, बदमाश बैग लेकर भागने लगे, गोविंद उन्हें पकडने के लिए भागे तो बदमाशों ने तमंचा तान दिया। इससे वे दहशत में आ गए।
गंभीर हालत में भर्ती
कनपटी पर गोली लगने से नरेंद्र की हालत गंभीर है। उसे हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है। पुलिस ज्वैलर के साथ ही नौकरों से पूछताछ कर रही है।
विजय नगर के बाद दूसरी घटना
विजय नगर क्षेत्र में ज्वैलर से छह किलो सोना लूट का खुलासा कुछ समय पहले ही हुआ है, इसके बाद एक और घटना होने से ज्वैलर दहशत में है।
Leave a comment