Tuesday , 18 February 2025
Home टॉप न्यूज़ 9 gambler arrested by Agra police, Rs 3 lakh cash seal
टॉप न्यूज़

9 gambler arrested by Agra police, Rs 3 lakh cash seal

आगरा में पकडे गए नौ जुआरी
आगरालीक्स… आगरा में सटटे पर रोक लगी तो कारोबारी जुआ खेलने लगे। एसओजी की टीम ने नौ जुआरियों को पकडा है, इनके पास से तीन लाख से अधिक कैश जब्त किया गया है। जुआ एक घर में खेला जा रहा था, पुलिस ने जुआ खिला रहे लोगों सहित नौ को पकडा है, इनसे पूछताछ की जा रही है।
आगरा के थाना एमएम गेट में एक मकान में बडे स्तर पर जुआ​ खिलवाया जा रहा था, एसपी सिटी की एसओजी टीम ने बुधवार रात को छापा मारा, टीम ने कमरे का दरवाजा तोड दिया, अंदर लोग जुआ खेल रहे थे। पुलिस ने नौ जुआरियों को पकड लिया, उनके पास से कैश भी जब्त किया गया है।
67 सटोरियों के नाम
21 जुलाई 2018 को आगरा पुलिस की आठ दिन की रिमांड में बुकी श्याम वोहरा ने 67 सटोरियों के नाम बताए हैं, इसमें कारोबारी, ज्वैलर, पार्षद सहित बडे लोग हैं, अंतरराज्यीय सटटा गिरोह चला रहे श्याम वोहरा के साथ शामिल 67 सटोरियों के खिलाफ पुलिस सुबूत जुटा रही है, इसके बाद इन्हें अरेस्ट किया जाएगा। मोबाइल डिटेल के साथ अन्य सुबूत जुटाए जा रहे हैं।
शनिवार को आगरा पुलिस द्वारा मीडिया के लिए प्रेसनोट जारी किया गया। इसमें एसएसपी अमित पाठक, एसपी सिटी प्रशांत वर्मा, सीओ छत्ता रितेश कुमार सिंह के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक छत्ता व एसएसआई राकेश सिंह ने आठ जुलाई को अंतरराज्यीय सटोरिये, बुकी श्याम बोहरा पुत्र श्रीराम निवासी 14 बी पंचवटी थाना ताजगंज से संदिग्ध अवस्था में पकडा गया था। 14 जुलाई को सीजेएम कोर्ट ने आाठ दिन की रिमांड दी। श्याम बोहरा से की गई पूछताछ में नामजद अभियुक्त श्याम वोहरा, वत्सल, राखी वोहरा, प्रतीक वोहरा, कौशल सब्बरवाल, शैलेश अग्रवाल, अंकित अग्रवाल, चंद्रेश अंकल के अलावा 67 अभियुक्तों के नाम प्रकाश में आए हैं। इन सभी को सटटे के काम में लिप्त होना बताया है। पुलिस द्वारा जारी की गई 67 सटोरियों की लिस्ट में उनके पिता का नाम, पता और मोबाइल नंबर भी दर्ज है। इन नंबर से वे लगातार सटोरिया श्याम वोहरा के संपर्क में थे। पुलिस ने इसे सुबूत बनाया है, अन्य सुबूत एकत्रित कर अरेस्ट किया जाएगा।
लाल साहव उर्फ मुरारी सिंघल प्रोफेसर कॉलोनी कमला नगर
मटरू कमला नगर न्यू आगरा
डीजल उर्फ देवेश जायसवाल कमला नगर न्यू आगरा
प्रमोद कुमार अग्रवाल लायर्स कॉलोनी दयालबाग
मनु निवाी कमला नगर
विटटू उर्फ प्रदीप कुमार गोयल इंदर एन्क्लेव बल्केश्वर
जौली उर्फ आशीष गुप्ता निवासी पायल एन्क्लेव अमर विहार
अज्जू उर्फ अजय गोयल नीरज नगर सिकंदरा
एसके उर्फ संजय कालिया उ जाकी उर्फ संजय जैन नंदनपुरम चौकरी पश्चिमपुरी
इमरान टीला अजमेरी खां मंटोला
मनोज उर्फ आकाश गोयल आजाद गली छत्ता
गगन उर्फ प्रमोद कुमार अग्रवाल विमल टावर संजय प्लेस
एसी टू उर्फ आशुतोष तिवारी एजी पारस नाथ पंचवती ताजनगरी
विवेक अग्रवाल तनष्कि ग्रीन अपार्टमेंट ओल्ड विजय नगर कॉलोनी
आयुष उर्फ प्रमोद कुमार विमल टावर संजय प्लेस
सोनू मास्टर उर्फ धर्मेंद्र अग्रवाल कमला नगर
मन्नू उर्फ नीरज अग्रवाल टंकी रोड कमला नगर
मनू उर्फ सजल अग्रवाल कमला नगर
बीडी उर्फ मोहम्मद हनी श्वाहस पुरा शाहगंज
रोय उर्फ मयंक बंसल सिविल लाइन सदर
टीटू उर्फ मोहित अग्रवाल कैंट सदर
एसएस उर्फ राजकुमार ओल्ड विजय नगर कॉलोनी
सिदृधार्थ उर्फ रीवसंत विमल टावर संजय प्लेस
रजत राजेश उर्फ सतीश खन्नी मोती कटरा
जेठा उर्फ ज्योति पंचवटी
पिंटीओ उर्फ पुनीत कुमार अग्रवाल चमरौली
केटी उर्फ केशव सिंह धांधूपुरा ताजगंज
आशु उर्फ नीरज ताजगंज
भूपिंदर उर्फ विनोद रिंग रोड
नितिन गुप्ता ​गिर्राक एन्क्लेव बल्केश्वर
मिथुन उर्फ अब्दुल छत्ता बाजार
बीपी उर्फ विनोद तिवारी मधुसूदन पेट्रोल पंप शमसाबाद
पंकज गौरव उर्फ पंकज भल्ला कावेरी विहार शमसाबाद रोड
राज
रवि
सहगल जी
सुशीला चौहान
डाबर सिंधी रूई की मंडी
टोनी सिंधी मारुती एन्क्लेव
चौपडा उर्फ संजीव चौपडा न्यू शाहगंज
योगेश दवाई गंगेगौरी बल्केश्वर
जिप्पी कमला नगर
चीकू उर्फ राहुल गोयल कमला नगर
मोनू उर्फ मनोज कुमार सैनी एमएम गेट
प्रवीण उर्फ प्रवीण पटेल कटरा मदारी खां
अन्नू उर्फ अनूप उपाध्याय कमला नगर
अंकुश मूल पता जगनेर, वर्तमान निवासी ब्रजधाम यमुना विहार
सुनील झाला कोहली पाडा
कमल चौरसिया ताजगंज
ब्रजेश राजपुर चुंगी

आगरा के बाहर के सटोरिए
मनोज कुमार अकबर पुर मंडी संंभल
अन्नू उर्फ जाकी अनवर दिंदुपुरा संभल
अनु उर्फ अंकुर गुप्ता
काके उर्फ यशपाल कटारा मिरा शिकोहाबाद
जेके उर्फ शैलेंद्र मुरैना
बिटटू उर्फ राजू सिंह यादव ग्वालियर
सिद्रधार्थ उर्फ रामजी सरन गुप्ता दतिया
रजत राजेश मुरादाबाद
पींटोओ उर्फ अशोक मथुरा
डीके दिल्ली
बाबा हैदराबाद
दिनेश दिल्ली
राजीव एसएस दिल्ली
अंकुल दिल्ली
मनोज चंदौसी

Related Articles

टॉप न्यूज़

Agra News: Police arrested two vicious people who did digital arrest in Agra…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में डिजिटल अरेस्ट करने वाले दो शातिर पुलिस ने किए अरेस्ट....

टॉप न्यूज़

Agra News: Jan Seva kendra operator assaulted and looted of Rs 4 lakh in Agra…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में जनसेवा केंद्र संचालक को मारपीट कर 4 लाख की लूट....

टॉप न्यूज़

Mockdrill Video: Emergency alarm sounded at Mankameshwar station of Agra Metro, two arrested…#agranews

आगरालीक्स…(Mockdrill) आगरा मेट्रो के मनकामेश्वर स्टेशन पर बजा इमजरेंसी अलार्म. सुरक्षाकर्मियों ने...

टॉप न्यूज़

Agra News: The Supreme Court has summoned the Managing Director of Jal Nigam on March 18 regarding the cleaning of Yamuna….#agranews

आगरालीक्स… आगरा, मथुरा सहित यमुना में पांच से छह मीटर गहराई तक...