आगरालीक्स….होटल के कमरे आपत्तिजनक हालत में मिले 11 युवक—युवतियां. पुलिस ने मारी रेड तो अलग—अलग कमरों में मना रहे थे रंगरेलियां..होटल सील
आगरा मंडल के फिरोजाबाद जिले के टूंडला क्षेत्र में पुलिस ने एक होटल में छापा मारकर रंगरंलियां मनाते हुए युवक—युवतियों को पकड़ा है. पुलिस ने यहां से तीन युवतियों और 8 युवकों को पकड़ा. एसडीएम ने होटल को सील कर दिया है, युवतियों को हिदायत देते हुए छोड़ दिया गया है.
सीओ विनीत कुमार को उसायनी स्थित मिस्टर शिवम रेस्टोरेंट में कुछ युवक—युवतियों के होने की सूचना मिली. इस पर पुलिस ने यहां छापा मारा तो अलग—अलग कमरेां से पुलिस को तीन युवती और 8 युवक आपत्तिजनक हालत में मिले. सूचना पर एसडीएम डॉ. गजेंद्रपाल सिंह और तहसीलदार राखी शर्मा भी पहुंच गए. मौके पर मिली युवतियों को हिदायत देकर छोड़ दिया गया तो वहीं रेस्टोरेंट को सील करा दिया.
जांच में सामने आया है कि टूंडला क्षेत्र के अधिकतर होटलों में घंटों के हिसाब से कमरे किराए पर दिए जा रहे हैं. इतना ही नहीं होटल संचालक 2 से 3 हजार रुपये में अवैध देह व्यापार का भी धंधा करवाते हैं.