आगरालीक्स…(4 June 2021 Agra) आगरा में 60 घंटे का लॉकडाउन शुरू. सख्त पाबंदियां रहेंगी. इन लोगों को ही होगी परमीशन
सोमवार सुबह 7 बजे तक साप्ताहिक बंदी
आगरा में अनलॉक के चार दिन बाद 60 घंटे का लॉकडाउन यानी साप्ताहिक बंदी शुरू हो गई है. शुक्रवार शाम सात बजे के बाद से ही साप्ताहिक बंदी लागू हो गई है जो कि सोमवार सुबह 7 बजे तक जारी रहेगी. इस दौरान बाजार पूरी तरह से बंद रहेंगे. कोई भी दुकान खुली मिलेगी तो उस पर कार्रवाई की जा सकती है. इसके अलावा पुलिस का पहरा अधिक रहेगा. बिना वजह और बिना मास्क के बाहर निकलने पर कार्रवाई की जाएगी. मास्क न पहनने पर एक हजार रुपये का चालान काटा जा रहा है.
दो दिन ये होगा काम
साप्ताहिक बंदी के दो दिन शासन के निर्देश पर पूरे जिले में व्यापक पैमाने पर सेनेटाइजेशन का काम किया जाएगा. ये काम आगरा का नगर निगम, आगरा पुलिस, फायर ब्रिगेड द्वारा किया जाएगा. हर चौराहे पर पुलिस का पहरा रहेगा और हर आने जाने वाले से पूछताछ की जाएगी. नियम तोड़ने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
बाजारों में बढ़ी भीड़
आगरा में एक जून से अनलॉक हो गया है. सप्ताह के पांच दिन यानी सोमवार से शुक्रवार तक सुबह सात से रात सात बजे तक ही बाजार खोलने की अनुमति है. आज शुक्रवार को साप्ताहिक बंदी से पहले बाजारों में भीड़ देखी गई. शहर के कई बाजार शाम सात बजे के बाद भी खोले देखे गए. अनलाक में आगरा में भीड उमड रही है, शाह मार्केट से लेकर पुराने किनारी बाजार, काला महल, राजा की मंडी, रावत पाडा में लोगों की भीड दिखाई दे रही है. ऐसे में मास्क न पहनना, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करना भारी पड सकता है.
3 दिन में 82 कोरोना संक्रमित मिले हैं
आगरा में मंगलवार 1 जून से अनलॉक शुरू हो गया था. गुरुवार यानी तीन दिन का कोरोना का आंकड़ा जो सामने आया है वह काफी चौंकाने वाला है. आगरा में जहां आंशिक लॉकडाउन के कारण कोरोना के केस कम हो रहे थे वह अनलॉक होते ही दोबारा बढ़ना शुरू हो गए हैं. बीते तीन दिन के अंदर आगरा में कोरोना के 82 नये मरीज मिले हैं, जो कि चिंता की बात है. ऐसे में लोगों से अपील की जा रही है कि वह साप्ताहिक बंदी के दौरान घर पर ही रहें और बिना वजह बाहर न निकलें.