आगरालीक्स…(21 July 2021 Agra News) आगरा के एमजी रोड पर लगेंगे 4 फाउंटेन. भगवान टाकीज पर सेल्फी प्वाइंट और डांडी यात्रा का सिंबल भी बनेगा. मेयर नवीन जैन बोले—शहर होगा सुंदर
एमजी रोड को बनाया जाएगा आकर्षक
आगरा को मेट्रो सिटी और स्मार्ट सिटी बनाने के लिए योजनाएं चलाई जा रही हैं. अब मेयर नवीन जैन का भी कहना है कि शहर को सुंदर बनाने के लिए कोई कमी नहीं छोड़ी जाएगी. भगवान टाकीज से प्रतापपुरा तक एमजी रोड को विशेष रूप से आकर्षक बनाया जाएगा. मेयर ने मीडिया को दी जानकारी में बताया कि यह कार्य मानसून खत्म होने के बाद शुरू कर दिया जाएगा.
ये होगा काम
भगवान टाकीज शहर का सबसे मुख्य और व्यस्ततम चौराहा है. ऐसे में यहां पर डांडी यात्रा का सिंबल बनाया जाएगा. यह फुटपाथ के पास होगा और यहां पर पौधे लगाए जाएंगे और हरियाली को बढ़ाया जाएगा. यही नहीं भगवान टाकीज पर डांडी सिंबल के पास ही सेल्फी प्वाइंट बनाया जाएगा जो युवाओं को सबसे ज्यादा आकर्षित करेगा और यहां पर वे सेल्फी खींच सकेंगे.
चार फाउंटेन लगेंगे
मेयर नवीन जैन का कहना है कि आगरा के एमजी रोड को सुंदर और आकर्षक बनाने के लिए एमजी रोड पर चार स्थानों पर फाउंटेन लगाया जाएगा. इनमें एक फाउंटेन भगवान टाकीज चौराहा और दूसरा फाउंटेन प्रतापपुरा चौराहा पर लगाया जाएगा. इसके अलावा दो और अन्य स्थानों पर फाउंटेन लगाए जाएंगे. रोड के आसपास और फुटपाथ पर पेड़ पौधे लगाए जाएंगे और हरियाली को भी विकसित किया जाएगा.
मशीनों से होगी सफाई
इधर आगरा नगर निगम द्वारा एमजी रोड को साफ और स्वच्छ बनाने के लिए मशीनों से सफाई की जाएगी. इसके अलावा अतिक्रमण न हो इसका भी ध्यान रखा जाएगा.