Saturday , 19 April 2025
Home हेल्थ Agra News: 1200 ear specialists gathered in ISOCON, Agra. Live ear surgery performed using telescopic method…#agranews
हेल्थ

Agra News: 1200 ear specialists gathered in ISOCON, Agra. Live ear surgery performed using telescopic method…#agranews

आगरालीक्स…सर्दी जुकाम का गलत इलाज लोगों को बहरा कर रहा है, ईयरफोन कान को सुन्न कर रहे हैं. आगरा में जुटे 1200 कान विशेषज्ञ. दूरबीन विधि से की कान की लाइव सर्जरी. एडवांस टेक्नोलॉजी और इलाज पर की चर्चा

सर्दी जुकाम में लापरवाही आपको बहरा भी बना सकती है। चिकित्सक की सलाह के बिना जुकाम को रोकने के लिए ली गई दवाएं कान के पर्दे पर दबाव को बढ़ा देती हैं, जिससे कान के पर्दे में छेद होने की सम्भावना बढ़ जाती है। होटल जेपी में आयोजित तीन दिवसीय आईसोकॉन (इंडियन सोसायटी ऑफ ऑटोलॉजी) की 32वीं राष्ट्रीय वार्षिक कार्यशाला में गाजियाबाद के डॉ. ओमवीर सिंह ने बताया कि कान के पर्दे में छेद के बाद स्राव होने पर लोग गंभीरता से नहीं लेते हैं। इससे कान की हड्डी तक गल जाती है। जिससे जान जाने तक का खतरा रहता है। सुनाई देना बंद हो जाता है। इस तरह के केस में कान की रीकंस्ट्रक्शन सर्जरी की जाती है। गली हुई हड्डी को बदला जाता है, कान से ही हड्डी लेकर लगाई जाती है। इस तरह की सर्जरी अब बढ़ गई हैं।

वहीं गोरखपुर के डा. राजन भार्गव ने बताया कि कान में तीन हड्डी होती हैं, इन हड्डी से ही तरंग बनती हैं और सुनाई देता है। इससे आटोक्लोरोसिस की समस्या हो जाती है। 15 साल की आयु के बाद यह समस्या देखने को मिलती है। इसमें सर्जरी का इम्प्लांट के रूप में पिस्टन डाला जाता है। इसके बाद मरीज को सुनाई देने लग जाता है। उन्होंने बताया कि ज्यादा देर तक मोबाइल और ईयरफोन के इस्तेमाल से सुनने में समस्या होती है लंबे समय तक इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।

सर्जरी से ठीक हो रहा चेहरे का लकवा
सड़क हादसे, चेहरे पर चोट लगने से चेहरे का लकवा हो रहा है। एम्स दिल्ली के ईएनटी विभाग के डॉ. आलोक थक्कर ने बताया कि इस तरह के केस में अब नई दवाएं आ गई हैं, सर्जरी से नर्व को रिपेयर कर दिया जाता है।

केन्द्रीय राज्य मंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल ने किया कार्यशाला शुभारम्भ
आईसोकॉन (इंडियन सोसायटी ऑफ आटोलॉजी) की 32वीं राष्ट्रीय कार्यशाला का शुभारम्भ केन्द्रीय राज्य मंत्री प्रो. सपी सिंह बघेल ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए कहा कि चिकित्सकों के बीमारी व इलाज पर विचार, शोध का वैचारिक मंथन ने निकला अमृत समाज के काम आएगा। अतिथियों का स्वागत आयोजन समिति के अध्यक्ष डॉ. सतीश जैन ने किया। धन्यवाद ज्ञापन आयोजन सचिव डॉ. राजीव पचौरी ने किया। संचालन डॉ. संजय खन्ना व एसएन मेडिकल कालेज ईएनटी विभागाध्यक्ष डॉ. रितु गुप्ता ने किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से आयोजन समिति के अध्यक्ष डॉ. गौरव खंडेलवाल, मीडिया प्रबारी डॉ. आलोक मित्तल, डॉ. धर्मेन्द्र गुप्ता, डॉ. एलके गुप्ता, डॉ. मनीष सिंघल, डॉ. सलोनी सिंह बघेल आदि उपस्थित थे।

डॉ. राममूर्ति ने सम्भाला अध्यक्ष का पदभार
आईएसओ (इंडियन सोसायटी ऑफ आयोलॉजी) के नवनिर्वाचित अध्यक्ष डॉ. राममूर्ति ने पदभार सम्भालते हुए सोसायटी के सभी पदाधिकारियों को धन्यवाद दिया। आईएसओ के संस्थापक डॉ. केके रामलिंगन व निवर्तमान अध्यक्ष डॉ. रवि राम लिंगन ने डॉ. राममूर्ति, सचिव डॉ. इलेम भारती को शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर मुख्य अतिथि प्रो. एसपी सिंह बघेल ने महाराष्ट्र के डॉ. गोस्वामी को लाइफ टाइम अटीवमेंट व डॉ. वाईसी यादव, एसएन मेडिकल कालेज ईएनटी विभागा के पूर्व अध्यक्ष डॉ. आरएस गिल, डॉ. केके रामलिंगन, डॉ. अबरार हसन को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया।

Related Articles

हेल्थ

Agra News: A workshop on the topic of ‘increasing cases of divorce’ was held at the Mental Health Carnival in Agra…#agranews

आगरालीक्स…पति—पत्नी के बीच तेजी से बढ़ रहे “ग्रे डिवोर्स” के मामले. लंबे...

हेल्थ

Agra News: Homeopathy experts in Agra appealed to the government- Homeopathy is the medicine of the poor, it should be made tax free…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में होम्योपैथी विशेषज्ञों ने की सरकार से अपील—होम्योपैथी गरीबों की पैथी,...

हेल्थ

Agra News: More than 100 children got free medical consultation in a health camp in Agra…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में 100 से अधिक बच्चों का निशुल्क स्वास्थ्य चेकअप हुआ. विशेषज्ञ...

हेल्थ

Agra News: HMAI, Agra unit celebrates World Homeopathic Day…#agranews

आगरालीक्स…होम्योपैथी की स्वीकार्यता दिन प्रतिदिन बढ़ रही है. गंभीर बीमारियों में भी...

error: Content is protected !!