आगरालीक्स…अंगारों सा दहक रहा आगरा, लेकिन आज का तापमान थोड़ा राहतभरा. इस महीने तो झेलनी ही होगी प्रचंड गर्मी…जानें आज का तापमान
आगरा इस समय अंगारों सा दहक रहा है. आगरा में पड़ रही प्रचंड गर्मी से आम जनमानस के साथ पशु पक्षियों का भी बुरा हाल हो गया है. सुबह से ही सूरज की तेज किरणें झुलसाने लगती हैं. दोपहर को तो हाल ये है कि एक पल भी आप धूप में नहीं ठहर सकते. भीषण गर्मी के कारण दोपहर के समय आगरा की कॉलोनियों में तो सन्नाटा पसर जाता है. वहीं शहर के मुख्य मार्ग यानी जहां जाम की अच्छी खासी स्थिति रहती है, वहां भी वाहनों की संख्या कम हो जाती है.
मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार को आगरा का अधिकतम तापमान 43.2 डिग्री सेल्सियस रहा. यह इसलिए थोड़ा राहतभरा है क्योंकि पिछले चार दिन से आगरा का तापमान 46 से 48 डिग्री सेल्सियस के बीच ही था. गर्मी का असर रात को भी देखा जा रहा है. दोपहर को चलने वाली लू रात को गर्म हवा जैसी महसूस हो रही है. आईएमडी के अनुसार रात का तापमान 29.3 डिग्री सेल्सियस रहा, जो कि सामान्य से लगभग तीन डिग्री सेल्सियस अधिक है.
मौसम विभाग के अनुसार फिलहाल इस महीने तो आगरावासियों को गर्मी से राहत के कोई आसार नहीं हैं. तापमान लगातार 44 से 47 डिग्री सेल्सियस के बीच ही रह सकता है. वहीं न्यूनतम तापमान में भी बढ़ोतरी हो सकती है.
Maximum Temp(oC) (Recorded. on 21/05/24) 43.2
Departure from Normal(oC) 0.0
Minimum Temp (oC) (Recorded. on 21/05/24) 29.3
Departure from Normal(oC) 2.9