Agra News: Recruitment of security personnel and security supervisor in
Agra News: Agra’s Prof. SP Singh Baghel became Union Minister of State. Know their journey…#agranews
आगरालीक्स…आगरा के प्रो. एसपी सिंह बघेल बने केंद्रीय राज्यमंत्री. जानें इनका सफर. कैसे कैसे मुलायम सिंह के बॉडीगार्ड से लेकर मंत्री तक बने…
आगरा के प्रो. एसपी सिंह बघेल को एक बार फिर मोदी कैबिनेट में जगह दी गई है. मोदी 3.0 में एसपी सिंह बघेल को केंद्रीय राज्यमंत्री बनाया गया है.
जानें इनका सफर
राजनीति में आने से पहले एसपी सिंह बघेल उत्तर पुलिस में दरोगा थे और एक दिन अचानक से सपा के संस्थापक मुलायम सिंह यादव की इन पर नजर पड़ी. इसके बाद एसपी सिंह बघेल ने पुलिस की नौकरी को छोड़ दिया और राजनीति शुरू कर दी. यूपी पुलिस में सब इंस्पेक्टर से लोकसभा सांसद तक का सफर अप्रत्याशित तरीके से तय करने वाले एसपी सिंह बघेल का जन्म 21 जून 1960 को हुआ था. यूपी पुलिस में दरोगा बनने के बाद उनकी क्षमता को देखते हुए उन्हें मुख्यमंत्री की सुरक्षा दस्ते में भेज दिया गया. पहले वह यूपी के मुख्यमंत्री नारायण दत्त तिवारी के सुरक्षा दस्ते में थे. वहीं जब मुलायम सिंह यादव सीएम बने तो उनकी सुरक्षा दस्ते में भी इन्हें भेजा गया. इसी दौरान साल 1989 में वह मुलायम सिंह यादव की नजरों में आ गए और उनहोंने बघेल की प्रतिभा को पहचाना.
मुलायम सिंह यादव ने दिया राजनीति में आने का न्यौता
एक दिन बात ही बात में मुलायम सिंह यादव ने बघेल को राजनीति में आने का न्यौता दे दिया. बघेल ने भी इसे अवसर समझा और पुलिस की नौकरी से इस्तीफा देकर सपा के बैनर तले राजनीति के मैदान में कूद पड़े. पुलिस की नौकरी करते समय बघेल ने कानून में स्नातक, विज्ञान में स्नातकोत्तर और डॉक्टरेट की डिग्री हासिल की.
जलेसर सीट से मैदान में उतरे
साल 1998 के लोकसभा चुनावों में पहली बार सपा के ही टिकट पर जलेसर सीट से मैदान में उतरे और भारी अंतर से जीत कर संसद पहुंच गए. इसके बाद वह सपा के टिकट पर 1999 और 2004 के लोकसभा चुनावों में भी जीत कर संसद पहुंचे. लेकिन इसी दौरान कुछ ऐसे घटनाक्रम हुए कि सपा ने इनके खिलाफ अनुशासनहीनता का आरोप लगाकर पार्टी से निकाल दिया.
बसपा का दामन थामा
इसके बाद बघेल ने बसपा का दामन थाम लिया ओर साल 2010 में बसपा की ओर से राज्यसभा पहुंचे. साल 2014 के लोकसभा चुनावों में वह बसपा के टिकट पर फिरोजाबाद लोकसभा सीट से चुनाव लड़े, लेकिन सपा के अक्षय यादव के सामने वह चुनाव हार गए. इस हार के बाद उन्होंने बसपा और राज्यसभा की सदस्यता से इस्तीफा दिया और बीजेपी में शामिल हो गए. यहां उन्हें पहले पिछड़ा मोर्चा का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया गया और फिर बिहार में विधानसभा चुनाव में स्टार प्रचारक बनाया गया. साल 2017 में वह भाजपा के टिकट पर टूंडला विधानसभा सीट से जीतकर योगी सरकार में मंत्री भी बने.
रामशंकर कठेरिया का टिकट कटने के बाद लड़े चुनाव
साल 2019 में वह बीजेपी के ही टिकट पर आगरा लोकसभा क्षेत्र से जीत कर फिर से सांसद पहुंचे थे. हालांकि उन्हें आरा सीट सीट से चुनाव लड़ाने के लिए बीजेपी ने आगरा के सिटिंग सांसद डॉ. रामशंकर कठेरिया का टिकट काटना पड़ा था. एसपी सिंह बघेल ने आगरा सुरक्षित सीट से चुनाव जीते और बाद में केंद्रीय राज्यमंत्री बने. अब उन्हें एक बार फिर से कैबिनेट में जगह दी गई है.