आगरालीक्स…आगरा के युवाओं के लिए एविएशन इंडस्ट्री में कॅरियर बनाने का मौका. एयरगो अकेडमी के स्टूडेंट्स ने विभिन्न एयरलाइंस, होटल्स और एयरपोर्ट पर हासिल किया प्लेसमेंट…2025-26 बैच के लिए एडमिशन ओपन!
अक्सर ये देखने को मिलता है कि 12वीं पास करने के बाद कौन सा कोर्स किया जाए जिससे कि ग्रेजुएशन के साथ डिप्लोमा हासिल किया जाए और भविष्य के बेहतरीन कॅरियर का निर्माण हो. ऐसे में आगरा की एकमात्र एयरहोस्टेस एकेडमी में युवाओं को बेहतरीन कॅरियर बनाने का मौका दे रही है. हाल ही में एयरगो एकेडमी के छात्रों ने विथीन्न एयरलाइंस, होटल्स और एयरपोर्ट में प्लेसमेंट हासिल कर नया कीर्तिमान हासिल किया है.
इस उपलब्धि पर निदेशक शिशिर श्रीवास्तव ने कहा, “एविएशन इंडस्ट्री में करियर की अपार संभावनाएं हैं, और हमारी एकेडमी छात्रों को इसके लिए पूरी तरह तैयार करती है.” उन्होंने सफलता हासिल करने वाले छात्रों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की. इस मौके पर प्रशिक्षक सीपी सर और शैंकी सर ने भी छात्रों को बधाई दी और उनकी मेहनत की सराहना की.
कार्यक्रम में मैनेजर अदिति श्रीवास्तव भी उपस्थित रहीं और छात्रों की उपलब्धि पर खुशी जाहिर की। उन्होंने बताया किस प्रकार सिर्फ एक वर्ष की ट्रेनिंग के बाद उचाइयों को छुआ जा सकता है, यह सफलता एकेडमी के उत्कृष्ट प्रशिक्षण और छात्रों की लगन का नतीजा है. 2025-26 बैच के लिए एडमिशन ओपन! अभी आवेदन करें और अपने करियर की उड़ान भरें.