Agra News: Recruitment of security personnel and security supervisor in
Agra News : Allergic bronchitis cases increases in Agra #agra
आगरालीक्स….. बच्चों की खांसी एक महीने बाद भी ठीक नहीं हो रही है, सुबह के समय खांसी अधिक आ रही है। इस तरह के मामले बढ़ रहे हैं।
वायरल संक्रमण में बुखार पांच से सात दिन में ठीक होने के बाद खांसी ठीक नहीं हो रही है। इसी तरह से एलर्जी के कारण हो रही खांसी की समस्या से भी बच्चों से लेकर बुजुर्ग परेशान हैं। खांसते खांसते लोगों का बुरा हाल है, कफ सिरप भी असर नहीं कर रहे हैं और लोग सिरप पीने के बाद भी सुबह और शाम को खांस रहे हैं।
एलर्जिक ब्रांकाइटिस के कारण सुबह सुबह खांसी
सुबह के समय होने वाली खांसी एलर्जी के कारण हो रही है, घर और बाहर के धूल कण और पराग कण के कारण एलर्जिक ब्रांइकाटिस की समस्या बढ़ रही है। सबसे ज्यादा परेशानी बच्चों में देखने केा मिल रही है। इन बच्चों को एंटी एलर्जिक दवाएं दी जा रही हैं।