Agra News: DM rewarded the winners in the divisional fruit vegetable and flower exhibition in Agra…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में मंडलीय फल शाकभाजी और पुष्प प्रदर्शनी को देखने पहुंचे डीएम. बेहतरीन फूलों से बने मॉडल और गमलों में लगी शाकभाजी विजेताओं को किया पुरस्कृत
जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल ने सोमवार को पाँच दिवसीय मण्डलीय फल शाकभाजी एवं पुष्प प्रदर्शनी का अवलोकन किया गया तथा समारोह में विजेताओं को पुरस्कृत किया। प्रदर्शनी का आयोजन देशी-विदेशी पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित कर रही है एवं वातावरण को मनोहारी बनाने में फूल एवं पेड़-पौधों का बहुत बड़ा योगदान है। प्रदर्शनी की विभिन्न प्रतियोगिताओं में होटल अमर विलास, होटल जेपी पैलेस एवं होटल ट्राईडेन्ट आगरा ने अलग-अलग सर्वाधिक अंक प्राप्त कर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। प्रदर्शनी में विभिन्न प्रकार के बहुरंगीय पुष्पों के प्रदर्शनी, पुष्पों से सुसज्जित विभिन्न मॉडल तथा शादी मण्डप के साथ-साथ गमलों में लगी शाकभाजी प्रदर्शनी का आकर्षण रही।

सैना क्षेत्र में बंगला उद्यान तथा गृह वाटिकाओं की प्रतियोगिताओं के लिये ग्रुप कैप्टन एन चौहान, ग्रुप कैप्टन पराग लाल, ग्रुप कैप्टन एम फैसल, ग्रुप कैप्टन सुरेश सिंह, ग्रुप कैप्टन दीपक कुमार, ग्रुप कैप्टन एचएस सिद्धू, एयर कमोडोर एसके वर्मा, डॉ. मनोज कुमार, डाक्टर एडीआरडीआई, विंग कमाण्डर अरमिन्दर सिंह एवं संस्थाओं के उद्यान में डीएसी मैस, हैड क्वार्टर ऑफिस गार्डन को पुरूष्कार वितरित किये गये।
वर्ष 2023 की मंडलीय फल शाकभाजी एवं पुष्प प्रदर्शनी में प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल के निदेशक डॉ. सुशील गुप्ता को सर्वोत्तम अन्य संस्थाओं के कार्यालय उद्यान की श्रेणी में प्रथम पुरस्कार प्रदान किया गया। यह अत्यंत गर्व की बात है कि निरंतर चार वर्षों से विद्यालय यह पुरस्कार प्राप्त कर रहा है। उन्होंने 500 वर्ग मीटर से अधिक के पब्लिक पार्क की श्रेणी में भी प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया।
सिविल क्षेत्र के बंगला उद्यान एवं गृह वाटिका की प्रतियोगिता में प्रशान्त पाण्डया, डॉ. सिद्धिका अकरम, गरिमा सिंह, कृष्णा कुमार रमन, दीपक मनचन्दा, सुनील गुप्ता, कंचन आहूजा होटल उद्यान/अन्य संस्थाओं की प्रतियोगिता में दीप सिंह अनरेजा, हरीश कुमार, मोहित मलहोत्रा, सचिव आगरा क्लब, डॉ. सुशील गुप्ता, डॉ. रीता अग्रवाल, पूरन डावर, डीपी सिंह, दीपक मनचन्दा, प्रधानाचार्य मन्द बुद्धि संस्थान ने पुरस्कार प्राप्त किये।
समारोह की समाप्ति पर कौशल कुमार, उप निदेशक उद्यान ने प्रदर्शनी आयोजकों को उनके सफल प्रयासों के लिए धन्यवाद देते हुए कहा कि जनसामान्य को इस प्रकार के आयोजनों द्वारा प्रकृति के सौम्य स्वरूप की जानकारी होने के साथ ही पर्यावरण प्रदूषण से मुक्ति दिलाने में भी सहायता मिलती है।