आगरालीक्स…जिस प्रेमी से शादी करने के लिए घरवालों से लड़ गई थी. उस युवती की लाश घर आई…लव मैरिज का खौफनाक अंत
आगरा में लव मैरिज के खौफनाक अंत की खबर सामने आई है. आगरा के जैतपुर की रहने वाली युवती ने अपने प्रेमी से शादी करने के लिए घरवालों से लड़ी. शादी के छह महीने बाद अब उसकी लाश मुंबई से घर पहुंची है. परिजनों ने युवती के पति पर हत्या का आरोप लगाया है और उसके खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. मृतका का अंतिम संस्कार परिजनों ने कर दिया है.
ये है मामला
परिजनों के अनुसार जैतपुर की रहने वाली युवती शिवानी ने पांच महीने पहले बाह के रहने वाले एक युवक राहुल से लव मैरिज की थी. दोनों की जिद पर परिजन प्रेम विवाह को राजी हुए थे. करीब 13 दिन पहले राहुल अपनी मौसी के घर मुंबई शिवानी को लेकर गया था. कहा था कि वहा रहकर काम करेंगे लेकिन तीन दिन पहले मुंबई पुलिस का फोन आया जिसमें कहा गया कि शिवानी की लाश फंदे पर लटकी मिली है. यह सुनते ही उनके होश उड़ गए. सूचना पर परिजन मुंबइ पहुंचे. उन्होंने आरोप लगाया कि उनकी बेटी को मारा गया है. बेटी आत्महत्या नहीं कर सकती है. पुलिस से जांच और कार्रवाई की मांग की गई है. आगरा में श्व लाकर मृतका का अंतिम संस्कार कर दिया गया है.