Agra News: International seminar on cancer held in university, many important information given in discussion…#agranews
आगरालीक्स…कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी लगातार बढ़ रही है. यूनिवर्सिटी में इंटरनेशनल सेमिनार में हुई कैंसर पर चर्चा…
बायोकेमिस्ट्री विभाग, स्कूल ऑफ़ लाइफ साइंस, डॉ. भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय, खंदारी कैंपस में कैंसर पर अंतर्राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन हुआ। इसका उद्घाटन विश्वविद्यालय कुलपति प्रो. आशु रानी द्वारा किया गया। उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि ऐसे ज्ञानवर्धक कार्यक्रम प्रत्येक संस्थान को करते रहने चाहिए जिससे सभी लाभान्वित हों। कार्यक्रम में पधारे हुए मुख्य अतिथी डॉ. क्रिस्टोफ़े ग्रासेट (अनुसंधान निदेशक, बॉर्डियेक्स इंस्टीट्यूट ऑफ़ ओंकोलॉजी, फ़्रांस) ने कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी में कारगर पर्सनालिस्ड मेडिसिन पर प्रकाश डालते हुए उसकी गुढ़वत्ता और भविष्य में उसकी उपयोगिता के बारे में अवगत कराया।

डॉ. बुद्धी प्रकाश जैन (असिस्टेंट प्रोफ़ेसर, महात्मा गाँधी केन्द्रीय विश्विद्यालय, मोतिहारी बिहार) ने अनफोल्डेड प्रोटीन रिस्पांस इन ब्रेस्ट कैंसर पर व्याख्यान दिया और इसके कारणों पर प्रकाश डाला। उन्होंने ओरल कैंसर से बचाव के लिए तंबाकू सिगरेट इत्यादि का सेवन ना करने का सभी को सुझाव दिया। इस कार्यक्रम का आयोजन डॉ. उदिता तिवारी (बायोकेमिस्ट्री विभाग) ने किया, संयोजक रहे डॉ. भूपेंद्र स्वरुप शर्मा (डीन लाइफ़साइंस). कार्यक्रम में प्रियदर्शनी गुप्ता ने मुख्य अतिथि की जीवनी पर प्रकाश डाला और संचालन किया और डॉ नीलू सिन्हा ने कार्यक्रम में सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।
छात्र-छात्राओं ने मुख्य अतिथि से कैंसर संबंधित कई प्रश्न पूछे और उनका उचित उत्तर पाया। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए डॉ पी के सिंह, डॉक्टर आरके अग्निहोत्री, डॉ मोनिका अस्थाना, डॉ अंकुर गुप्ता, डॉक्टर योगेंद्र प्रताप सिंह, प्रोफ मनु प्रताप सिंह आदि ने सहयोग प्रदान किया एवं सेमिनार में लाइफ साइंस के सभी विभागों के छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।