Agra News: Rotary Club Neo celebrated Teej festival by honoring doctors…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में छाने लगी हरियाली तीज की खुशियां. रोटरी क्लब नियो ने डॉक्टर्स का सम्मान कर मनाया तीज महोत्सव
रोटरी क्लब ऑफ़ आगरा नियो के सदस्यों ने हर्षोल्लास के साथ तीज महोत्सव मनाया। इस कार्यक्रम में आरोग्यम स्वास्थ्य परीक्षण शिविरो की सफलता के लिए डॉक्टर्स को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया। प्रशंसा पत्र डॉ. अजय आरोरा, डॉ. चंदन कुमार, डॉ. आरके सिंह, डॉ. कौस्तुभ साने, डॉ. कुशाल सिंह, डॉ. शैली सिंह, डॉ. अभिषेक शर्मा, डॉ. वागीश शर्मा, डॉ. योगेश सिंघल आदि को उनकी योगदान के लिए दिए गए। इसके उपरांत क्लब अध्यक्ष डॉ अशोक डोनेरिया द्वारा क्लब सदस्यों को बीते माह जुलाई के शादी सालगिराह उपहार डॉ. अभिनव-स्वाति चतुर्वेदी, डॉ. कुशल-शैली सिंह, डॉ. कौस्तुभ-मोनिका साने व डॉ. डी के शर्मा श्रीमती सीमा शर्मा को दिये गए।
रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3110 गवर्नर द्वारा वित्तीय वर्ष 23-24 में न पाए गए गवर्नरर्स एक्सीलेंस अवार्ड्स क्लब सदस्यों को वितरित किए गए । गवर्नरस अवार्ड ब्लड डोनेशन डॉ. अभिनव चतुर्वेदी को, गवर्नरस अवार्ड ट्री प्लांटेशन डॉ. अजय अरोड़ा को, गवर्नरस अवार्ड हेल्थ कैम्पस डॉ. चन्दन कुमार को, गवर्नरस अवार्ड युथ सर्विस राजू डैनियल व अन्जू डैनियल को, गवर्नरस अवार्ड बेस्ट असिस्टेंट गवर्नर डॉ. पंकज नगायिच , गवर्नरस अवार्ड बेस्ट सेक्रेटरी यतेश सिंह , गवर्नरस अवार्ड बेस्ट प्रेसीडेंट डॉ. कुशल सिंह व गवर्नरर्स एक्सीलेंस अवार्ड बेस्ट क्लब 2023-24 भी मिला।
इसके बाद क्लब में नए सदस्यों का विधिवत रोटरी पिन लगाकर स्वागत किया गया है । डॉ. राजेश गोयल, डॉ. अभय गृग , डॉ. अंकुर बंसल , डॉ. अभिषेक शर्मा, डॉ. आदित्य पाठक, डॉ. पंकज बिस्वास, डॉ. गौरव गंगवार, डॉ. नीरज आदि उपस्थित रहे। महिला सदस्यों ने हरियाली तीज महोत्सव के कार्यक्रम में गाने- नृत्य आदि कार्यक्रमों का लुफ्त उठाया। कार्यक्रम को सुचारु रूप से चलाने के लिए अरुण सिंह, डॉ. पंकज नगायिच, पवित्र शर्मा, गरिमा सिंह ने अपना योगदान दिया।