12 जनवरी को ताजगंज थानाक्षेत्र में पशु व्यापारी नईम कुरैशी के मामा डब्बू पुत्र फजलू खां से हुई लूटकांड का खुलासा कर दिया है । इस मामले में तीन बदमाशों समीर उर्फ वकील पुत्र मो. इकबाल , हसीम पुत्र हनीफ तथा संजय पुत्र शफीक सभी निवासी अागरा को ताजगंज थाना क्षेत्र के नगलामेवाती के पास से गिरफतार किया गया है। लूटकांड में शामिल तीन अन्य बदमाश इफ्तार पुत्र अबरार हुसैन, सिंधी तथा राजा पुत्र सुंदरखां सभी निवासी आगरा फरार हैं । एसएसपी डा. प्रीतेन्दरपाल सिंह ने फरार बदमाशों पर पांच-पांच हजार रुपए का इनाम घोषित किया है ।
बदमाश इफ्तकार जेल पुलिस मैनपुरी में आरक्षी के पद पर नियुक्त है । फिलहाल वह निलंबित चल रहा है । अभियुक्त समीर इफ्तकार का रिश्तेदार है ।
गोकशी के नाम पर लूटपाट
नईम कुरैशी के मामा डब्बू ट्रक से पशुओं को उतारकर पांच लाख रुपए लेकर शमसाबाद की ओर जा रहा था । पावर ग्रिड एनटीपीसी गांव नौफारी के पास बदमाशों ने लाल रंग की ऑल्टो कार से ट्रक को ओवरटेक करके रोक लिया । कार में पुलिसवर्दी में सवार समीर, इफ्तकारी और सिंधी ने डब्बू को नीचे उतारकर कहा कि तुम लोग गोकशी करते हो । उन्होंने डब्बू को कार में बैठा लिया और चालक को ट्रक पीछे-पीछे पुलिस चौकी पर ले चलने के लिए कहा । डब्बू से पांच लाख रुपए छीनने के बाद बदमाशों ने उसे हुंडई शो रुम के पास धक्के देकर कार से बाहर फेंक दिया और फरार हो गए । लूटकांड के दौरान इफ्तकार दीवान बना था, जबकि उसका रिश्तेदार समीर दरोगा बना था ।
पुलिस टीम में उपनिरीक्षक ऋषिपाल सिंह, अतवीर सिंह, मनोज कुमार शर्मा, त्रिपुरेश कौशिक, राजकुमार सिंह, राजीव कुमार, आरक्षी हरि ओम, गजेन्द्र, रोबिन सिंह, संजय पवार शामिल थे । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा. प्रीतेन्दर पाल सिंह की तरफ से पुलिस टीम को नकद पुरस्कार के साथ-साथ प्रशस्ति पत्र देने की घोषणा की गई है ।
Leave a comment