आगरालीक्स.. आगरा पुलिस सटोरियों पर कडी कार्रवाई कर रही है, आशू अग्रवाल और अंकुश अग्रवाल की हिस्ट्रीशीट खोली गई है, इससे पहले तीन बुकी की हिस्ट्री सीट खोली जा चुकी है।
एसएसपी बबलू कुमार के आदेश पर बुकी आशू अग्रवाल और अंकुश अग्रवाल की हिस्ट्रीशीट खोली गई है। आशू अग्रवाल जमानत पर बाहर आ चुका है, अंकुश अग्रवाल फरार है।
तीन बुकी की खुल चुकी है हिस्ट्री सीट
आगरा पुलिस ने बुकी रिंकू सरदार को वाहन चोरी और एनडीपीएस में अरेस्ट किया था, उसके खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई की गई थी। रिंकू सरदार की हिस्ट्रीशीट भी खोली गई है, उसका हिस्ट्रीशीट नंबर 3 बी है। आजीवन पुलिस की नजर में अब उसकी यही पहचान रहेगी। रिंकू सरदार जमानत पर बाहर आ गया है। इससे पहले संजय कालिया की हिस्ट्रीशीट भी खोली जा चुकी है।
बुकी श्याम बोहरा पर हुई पहली कार्रवाई
वर्ष 2019 में ताजगंज थाने में सबसे बड़े क्रिकेट सट्टेबाज श्याम वोहरा की हिस्ट्रीशीट खोली गई थी। जमानत पर बाहर आए जॉली उर्फ आशीष गोयल के खिलाफ ताजगंज पुलिस को गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।