Agra News: Recruitment of security personnel and security supervisor in
CBSE result will declare today#agranews
आगरालीक्स(30 July 2021 Agra News)… आगरा सहित देश भर के सीबीएसई (सेंट्रल बोर्ड आफ सेकेंडरी एजुकेशन) छात्रों का रिजल्ट आज घोषित किया जाएगा। यहां देख सकते हैं रिजल्ट।
दोपहर दो बजे घोषित होगा रिजल्ट
सीबीएसई का इंटरमीडिएट का परीक्षाफल आज दोपहर दो बजे घोषित किया जाएगा। इसके लिए बोर्ड ने पूरी तैयारी कर ली है। छात्र रिजल्ट को सीबीएसई की वेबसाइट cbseresults.nic.in पर देख सकते हैं।
सुप्रीम कोर्ट ने दिए थे आदेश
सुप्रीम कोर्ट ने 31 जुलाई तक रिजल्ट जारी करने के आदेश दिए थे। इसके बाद बोर्ड सक्रिय हुआ। तय किया गया कि 12वीं का परीक्षाफल 30:30:40 के आधार पर घोषित किया जाएगा। बताया जा रहा है कि दसवीं और 11वीं के पांच में से जिन तीन विषयों में छात्रों ने सबसे ज्यादा अंक प्राप्त किए होंगे, उन्हीं को चुना जाएगा। इसके अलावा इंटरमीडिट के यूनिट, टर्म और प्रैक्टिकल में मिले अंकों के आधार पर फैसला होगा।
यहां देखें रिजल्ट
cbseresults.nic.in पर जाएं। इसके बाद कक्षा 12वीं CBSE Results 2021 लिंक पर क्लिक करें। नया पेज खुलने पर लॉगिन करें। इसके बाद परीक्षाफल सामने स्क्रीन पर होगा। इसके अलावा अगर आप रोल नंबर फाइंटर की मदद भी ले सकते हैं। यह लिंक बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट cbse.gov.in पर है।