Dr. Nisha Singhal Murder case Agra : Bail plea of accused dismissed#agranews
आगरालीक्स…(18 May 2021 Agra) आगरा में घर में घुसकर डाॅ निशा सिंघल की हत्या के बाद लूट के मामले में आरोपी की जमानत याचिका खारिज…पढ़ें किस तरह बच्चों के सामने की थी मां की हत्या.
जमानत का प्रार्थनापत्र दिया था आरोपी ने
आगरा की डॉ. निशा सिंघल मर्डर केस में कोर्ट ने आरोपी शुभम पाठक की जमानत याचिका खारिज कर दी है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार आरोपी ने अपने अधिवक्ता के जरिए कोर्ट में जमानत का प्रार्थनापत्र पेश किया था. इस पर सहायम जिला शासकीय अधिवक्ता ने इस जमानत के प्रार्थनापत्र का विरोध किया. इस पर विशेष न्यायाधीश डकैती प्रभावी क्षेत्र मो. राशिन ने आरोपी का जमानत पत्र खारिज करने के आदेश दिए.
इस तरह दिया था वारदात को अंजाम
कावेरी कुंज कमला नगर निवासी प्लास्टिक सर्जन डाॅ अजय सिंघल अपनी पत्नी दंत चिकित्सक डाॅ निशा सिंघल, बेटा और बेटी के साथ रह रहे थे। 20 नवंबर 2020 को डाॅ अजय सिंघल अस्पताल गए थे, घर पर उनकी पत्नी डाॅ निशा सिंघल और दोनों बच्चे थे. डॉ. अजय सिंघल जब वापस आते हैं तो डाॅ निशा सिंघल की मौत हो चुकी थी जबकि उनके दोनों बच्चे बुरी तरह से दहशत में थे और वो भी घायल थे. पुलिस ने इस मामले में जांच की और केबिल संचालक को अरेस्ट किया.
कैबल संचालक शुभम पाठक हत्यारोपी
डाॅ निशा सिंघल अपने बच्चों के साथ घर पर थीं, बच्चों ने पुलिस को बताया कि शुभम पाठक कैबल सही करने के लिए घर पर आया था, उसने दोनों बच्चों को कमरे में जाने के लिए कह दिया, इसके बाद डाॅ निशा सिंघल की हत्या कर दी। दोनों बच्चों पर भी हमला किया, बच्चों को मरा हुआ समझ कर वहां से चला गया।
24 गवाह, बच्चे अहम गवाह
इस मामले की विवेचना कर रहे कमला नगर थाने के प्रभारी डाॅ नरेंद्र शर्मा का मीडिया से कहना है कि चार्जशीट लगा दी है, इस मामले में 24 गवाह हैं, इसमें भी दोनों बच्चे अहम गवाह हैं, वे घटना के बारे में एक एक बात बता रहे हैं।
शहर छोडकर जाना चाह रहे थे रहे डाॅ अजय सिंघल
डाॅ अजय सिंघल मूलरूप से रूपवास भरतपुर के रहने वाले हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार डाॅ अजय सिंघल ने दोनों बच्चों को रूपवास भेज दिया है, वे अपना घर ब बेचकर यहां से जाना चाहते हैं। मगर, अब कातिल को सजा दिलाना चाहते हैं और घर से उनकी पत्नी की यादें जुडी हुई हैं, इसलिए घर नहीं बेचेंगे।