रविवार शाम पांच बजे ताजमहल के पश्चिमीगेट पर दो युवक शराब के नशे में ताजमहल परिसर के अंदर घुसने का प्रयास कर रहे थे। गेट पर तैनात सुरक्षाकर्मियों ने इन युवकों को ताजमहल के अंदर प्रवेश नहीं करने दिया। इस पर युवक सुरक्षाकर्मियों से बहस करने लगे। मौके पर यूपी अमन कमेटी के अध्यक्ष मुनव्वर अली भी मौजूद थे। उन्होंने युवकों से कहा कि यह धार्मिक इमारत है। इसमें शराब पीकर कोई प्रवेश नहीं कर सकता है। इसके बाद युवक प्रवेश लाइन से हटकर गेट के पास पड़ी ब्रेंच पर जाकर बैठ गए।
दोनों युवक बेंच पर बैठे थे। इसी दौरान पश्चिमी गेट से दिल्ली का एक परिवार ताज का दीदार करके बाहर निकला। इस परिवार के साथ एक युवती भी मौजूद थी। बेंच पर बैठे युवकों में से एक युवक उठा और उसने युवती पर झपटटा मारते हुए उसे अपनी बाहों में जकड़ लिया। इसके बाद युवती के गाल पर कई बार किस किए। यह देखकर परिवार दंग रह गया। इसके बाद परिवार की महिलाओं और पुरुष सदस्यों ने युवक की पिटाई शुरू कर दी। इस दौरान वहां पर मौजूद अन्य लोगों ने भी युवकों को जमकर पीटा।
घटना की जानकारी मिलते ही थाना पर्यटन पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने दोनों युवकों को हिरासत में ले लिया। पुलिस आरोपी युवक से पूछताछ कर रही है।
Leave a comment