बैंक से रुपये निकालने गए थे किसान
फतेहपुर सीकरी निवासी धीरेंद्र 42 साल किरावली स्थित एसबीआई में 50 हजार रुपये निकालने गए थे। यहां तैनात सिक्योरिटी गार्ड चंद्रभान से उनका विवाद हो गया। इस पर गार्ड ने धीरेंद्र के सिर में राइपफल की बट मार दी, जिससे धीरेंद्र गिर गया। उसे डॉक्टर के पास ले गए, लेकिन तब तक मौत हो चुकी थी। इस पर ग्रामीणों ने हंगामा किया।
एसओ को पीटा
हालात बेकाबू होने पर एसओ पफतेहपुर सीकरी सहित पुलिस कर्मी पहुंच गया। ग्रामीणों का एसओ से विवाद हो गया और उन्होंने एसओ और पुलिस कर्मियों की भी पिटाई लगा दी।
Leave a comment