
मामला ग्रेटर नोएडा के अल्पफा कॉमर्शियल बेल्ट आॅवर स्थित स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक एटीएम का है। यहां रात में दो चोर घुस आए और एटीएम में लगे एक सीसीटीवी को बंद कर दिया। उसी दौरान मुंबई से बैंक के एटीएम की मॉनिर्टिंग करा स्टाफ सतर्क हो गया। वे एटीएम में लगे दो अन्य सीसीटीवी से चोरों को देखने लगे। एक चोर एटीएम के बाहर खडा था तो दूसरे ने एटीएम बॉक्स तोड दिया। चोर एटीएम से कैश निकालने लगे। इसी बीच एटीएम से आवाज आई
भूत की आवाज सुनते ही भागे चोर
मंबई से एटीएम की मॉनीटरिंग कर रहे स्टाफ ने एटीएम से भूत की आवाज निकालना शुरू कर दिया, रात में सूनसान इलाके में एटीएम से आवाज आई कौन है बे, क्या कर रहा है, इसे सुनते ही चोर भूत भूत कहते हुए भाग खडे हुए।
Leave a comment