Agra News: Recruitment of security personnel and security supervisor in
Golden opportunity to buy gold on Ganesh Chaturthi#agranews
आगरालीक्स(08th September 2021 Agra News)… गणेश चतुर्थी के मौके पर सोने की खरीदारी का सुनहरा मौका. जानें आज की सोने—चांदी की कीमतें.
सोने की कीमतों में गिरावट
गणेश चतुर्थी के मौके पर सोने की खरीदारी का सुनहरा मौका है। सोने की कीमतों में आज भी गिरावट का रुख रहा, जबकि चांदी की कीमतों में भी आज मामूली कमी आई। वायदा बाजार में आज सुबह सोना 46,961 रुपये प्रति दस ग्राम पर खुला, जो दोपहर तक मामूली बढ़ोत्तरी के साथ 47,000 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। सोने में कल की कीमतों में गिरावट आई है।
चांदी भी नरम
चांदी भी आज नरम रही। बुधवार सुबह चांदी 64,621 रुपये प्रति किलो पर खुली, जो मामूली उतार-चढ़ाव के बाद दोपहर तक 64,730 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई।
ज्वैलरी के रेट भी हुए कम
सर्राफा बाजार में ज्वैलरी की कीमतों में कमी रही। बाजार में आज के भाव इस प्रकार हैं।
22 कैरेट 4,606 रुपये प्रति ग्राम
18 कैरेट 3,823 रुपये प्रति ग्राम
14 कैरेट 3,044 रुपये प्रति ग्राम
नोट- ज्वैलरी की बनवाई और तीन प्रतिशत जीएसटी का चार्ज इसके अतिरक्त रहेगा।