आगरालीक्स…. 16 साल का छात्र घर पर विवाद होने के बाद चला गया है, चार दिन बाद भी उसका कोई पता नहीं चला है। किसी को छात्र दिखाई दे तो 6395073778,6396832687 पर सूचना दे सकते हैं।
![](https://agraleaks.com/wp-content/uploads/2022/06/agraleaks-patti-copy.jpg)
गांव बमनई , पोस्ट लुहेता,जिला (हाथरस) निवासी राजू दीक्षित का 16़ साल का बेटा प्रशांत दीक्षित घर पर विवाद होने के बाद 19 जनवरी शाम साढ़े चार बजे घर से बिना बताए चला गया। उसकी जेब में 100 रुपये थे, चार दिन से परिजन तलाश में जुटे हैं लेकिन प्रशांत दीक्षित का पता नहीं चला है।
अगर किसी को इस लड़के की खबर या कही दिखता है तो कृपया इस नंबर पर कॉल करें 6395073778,6396832687
नाम = प्रशांत दीक्षित
पिता का नाम= राजू दीक्षित
गांव बमनई , पोस्ट लुहेता,जिला (हाथरस)