Agra News: Shri Banke Bihari Satsang Samiti’s 20th Ekadashi Udyapan
Hearing of Kamla Nagar Police station cases in CJM Court, Agra #agra
आगरालीक्स. आगरा के नए कमला नगर थाने से संबंधित मामलों की सुनवाई सीजेएम की अदालत में होगी।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, जिला जज मयंक कुमार जैन से मंत्रणा के बाद मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रीति सिंह ने एक सितंबर से फौजदारी अदालतों के क्षेत्राधिकार में बदलाव किया है।
विशेष मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में पूवर्व में लंबित थानों के क्षेत्राधिकार के अतिरिक्त थाना कोतवाली के मुकदमों की सुनवाई होगी।
अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम की अदालत में पूर्व में लंबित थानों के क्षेत्राधिकार के अलावा थाना अछनेरा
अपर सिविल जूनियर डिवीजन कक्ष संख्या छह की अदालत में थाना लोहामंडी, बरहन, एत्मादपुर, एमएम गेट व कागारौल
अपर सिविल जज जूनियर डिवीजन कक्ष संख्या सात की अदालत में थाना खंदौली, एत्माउददौला, नाई की मंडी, इरादत नगर, मंटोला
न्यायालय पफास्ट ट्रैक कोर्अ जूनियर डिवीजन में महिला थाना, घरेलू हिंसा अधिनियम आदि के मामलों की सुनवाई होगी।