Agra News: Recruitment of security personnel and security supervisor in
Helicopter service in Agra, Mathura, Govardhan, connectivity between Agra & Delhi start from 25th December 2023 #agra
आगरालीक्स…. आगरा से मथुरा और दिल्ली के लिए हेलीकॉप्टर सेवा। मथुरा वृंदावन और गोवर्धन की परिक्रमा हेलीकॉप्टर से कर सकेंगे। 30 साल के लिए करार, 25 दिसंबर से शुरू होगी सुविधा।
आगरा मथुरा और दिल्ली के बीच हेलीकॉप्टर सेवा के लिए मंगलवार को पर्यटन विभाग ने मेसर्स राजस एयरो स्पोर्ट एंड एडवेंचर प्राइवेट लिमिटेड से करार किया है। हेलीकॉप्टर सेवा को पीपी मॉडल पर चलाने के लिए 30 साल के किए करार किया गया है।
मथुरा में तीन तरह की सेवा
मथुरा में गोवर्धन में हैलीपेड बना है। यहां तीन तरह की सुविधा दी जाएगी। इसमें सामान्य मथुरा और गोवर्धन का भ्रमण, दूसरी श्रेणी में परिक्रमा की सुविधा होगी। इसके साथ ही मथुरा और दिल्ली से कनेक्टिविटी की सुविधा होगी।
आगरा में ताजमहल का देख सकेंगे नजारा
आगरा में इनर रिंग रोड पर हैलीपेड बनेगा, यहां से आगरा से दिल्ली के साथ ही आगरा सफारी के तहत ताजमहल का नजारा देख सकेंगे। हॉट एयर बैलून का भी आनंद ले सकेंगे।
छह सीट, 25 दिसंबर से शुरूआत
हेलीकॉप्टर में छह सीट होंगी, पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह का कहना है कि भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन पर 25 दिसंबर को हेलीकॉप्टर सेवा शुरू की जाएगी।