Massive fire in a two-storey house in Indore, seven people burnt alive, nine people scorched, many in critical condition
नईदिल्लीलीक्स…इंदौर में एक दो मंजिला इमारत में आग लगने से सात लोग जिंदा जल गए। नौ लोग गंभीर रूप से घायल हैं।
सोते समय आग की लपटों में घिर गए
मध्य प्रदेश के इंदौर में घनी आबादी के बीच स्थित एक दो मंजिला इमारत में रात करीब ढ़ाई बजे बिजली गुल होने के बाद जैसे ही आई मकान में आग लग गई। लोग नींद में सोए हुए थेष
खिड़कियों से कूद पड़े तमाम लोग
तेज हवा के कारण आग ने शीघ्र विकराल रूप धारण कर लिया। धुएं और शोर-शराबा होने होने पर कुछ लोग मकान की खिड़कियों से कूद पड़े कुछ अंदर फंसे रह गए।
फायर ब्रिगेड की गाड़ी देरी से मौके पर पहुंची
फायर ब्रिगेड की गाड़ी करीब आधा घंटे बाद मौके पर पहुंची और राहत और बचाव कार्य करते हुए 12 लोगों को बाहर निकाला और अस्पताल भिजवाया, जहां सात लोगों को मृत घोषित कर दिया। नौ लोगों की हालत गंभीर बताई गई है।
चार-चार लाख रुपये की आर्थिक मदद का ऐलान
सीएम ने मृतकों के आश्रितों को चार-चार लाख रुपये आर्थिक मदद और घायलों को इलाज के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि घटना की जांच कराई जाएगी। दोषी लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। स्थानीय विजय नगर निवासी तजजीब काजी ने बताया कि इमारत किराये पर उठी हुई थी, जिसमे 16-17 लोग ऱहते थे।