Monday , 13 January 2025
Home टॉप न्यूज़ News @ 2 pm on 21st may-2024
टॉप न्यूज़देश दुनियाबिगलीक्स

News @ 2 pm on 21st may-2024

नईदिल्लीलीक्स.. (News brief till 2 pm) छठे चरण के चुनाव को पीएम मोदी, शाह व खरगे की रैलियां। हेमंत सोरेन की अंतरिम जमानत पर कल होगी। एक्ट्रेस स्वरा मां बनेंगी। साथ में प्रमुख खबरें।

सोरेन मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई पूरी नहीं सकी

झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की अंतरिम जमानत याचिका पर मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई पूरी नहीं पायी। इस कारण इस मामले की सुनवाई फिर से बुधवार को होगी। इससे पहले 17 जून को हुई सुनवाई के दौरान ईडी ने अदालत से जवाब दाखिल करने का समय मांगा था।

 ईडी ने 31 जनवरी को गिरफ्तार किया था

इसके बाद ईडी ने सर्वोच्च न्यायलय में 20 मई को अपना जवाब दाखिल कर दिया। उल्लेखनीय है कि प्रर्वतन निदेशालय ने 31 जनवरी की रात पूर्व सीएम को जमीन घोटाला मामले में गिरफ्तार किया था।

स्वरा भास्कर ने बेबी बंप की तस्वीरें शेयर कीं

बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर मां बनने वाली हैं. स्वरा भास्कर ने सोशल मीडिया पर बेबी बंप को फ्लॉन्ट करते हुए तस्वीरें शेयर की हैं

बांग्लादेश के सांसद कोलकाता से तीन दिन से लापता

बांग्लादेश स्थित झिनाइदह के सांसद व वहां सत्तारूढ़ अवामी लीग की कालीगंज इकाई के उप-जिलाध्यक्ष अनवारुल अजीम चिकित्सा के लिए कोलकाता आये थे, उसके बाद से ही परिवार के साथ उनका संपर्क टूट गया है। सांसद के परिजनों ने इस मामले में चिंता जतायी है।

इलाज को कोलकाता गए थे, ढाका पुलिस को सूचना

बांग्लादेशी सांसद की बेटी मुमतारीन फिरदौस ने ढाका में पुलिस को इस आशय की सूचना दी। सांसद के पीएस अब्दुल रऊफ ने बताया कि 11 मई को वह चिकित्सा के कोलकाता पहुंचे थे, पिछले गुरुवार को उनके साथ अंतिम बातचीत हुई थी. इसके बाद से ही उनका कोई पता नहीं चल पा रहा है।

छठे चरण के मतदान के लिए ताबड़तोड़ रैलियां

छठे चरण का पारा चढ़ने लगा है। आज दिनभर चुनावी सरगर्मियां तेज चल रही हैं। पीएम मोदी मोदी बिहार और उत्तर प्रदेश में चार कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। पीएम मोदी ने पटना में भाजपा कार्यालय में कार्यकर्ताओं से भी मिले। हरियाणा के यमुनानगर में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे रैली को संबोधित करेंगे। भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा हरियाणा और दिल्ली में तीन रोड शो और एक जनसभा करेंगे। ओडिशा में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की चार जनसभाएं हैं।

भाजपा ने किसान, नौजवानों को दिया धोखा: अखिलेश

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि लोकतंत्र और संविधान बचाने के इस चुनाव में यूपी की जनता इंडिया गठबंधन के साथ है। वह झूठ बोलने वाली भाजपा सरकार से तंग आ चुकी है। जनता का इस सरकार के प्रति गुस्सा बढ़ता जा रहा है। इसलिए यूपी की एक भी सीट पर भाजपा को जीत नसीब नहीं होगी। अखिलेश यादव ने ये बातें बस्ती के जीआईसी मैदान, संतकबीरनगर, सिद्धार्थनगर में प्रत्याशियों के समर्थन में आयोजित चुनावी जनसभाओं में कहीं।

Related Articles

बिगलीक्स

Agra News: Theft of Rs 40 lakh in Agra. Thieves entered the house of the manager and stole jewelery and cash…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में 40 लाख की चोरी. लोहड़ी कार्यक्रम में गए मैनेजर के...

टॉप न्यूज़

Harsha Richhariya was seen as a Sadhvi in ​​Maha Kumbh

आगरालीक्स…महाकुंभ मेले से साध्वी वेश में यह सुंदर महिला सोशल मीडिया पर...

बिगलीक्स

Crime News: Police caught 35 gamblers, recovered Rs 30 lakh cash…#agranews

आगरालीक्स…सूनसान इलाके में बने घर में लग रहे थे लाखों के दांव....

बिगलीक्स

Agra News : 9 year old boy found dead in bathroom in Agra#agra

आगरालीक्स…Agra News : आगरा में बाथरुम में मिला इकलौते बेटे का शव,...