Monday , 13 January 2025
Home agraleaks Sad News: Childless aunt kills 9 year old nephew by electrocuting him in Agra…#agranews
agraleaks

Sad News: Childless aunt kills 9 year old nephew by electrocuting him in Agra…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में हृदयविदारक घटना, निसंतान चाची ने 9 साल के भतीजे को करंट लगाकर मार डाला. चाचा करता था भतीजे पर खर्चा, इससे होती थी चाची को जलन…बाथरूम में मिला था मासूम का शव

आगरा में एक हृदयविदारक घटना सामने आई है. जगदीशपुरा के प्रेम नगर में निसंतान चाची ने 9 साल के भतीजे की करंट लगाकर हत्या कर दी. पुलिस पूछताछ में आरोपी चाची ने कहा कि उसका पति अपने भतीजे से प्यार करता था और उस पर काफी खर्चा करता था जिससे उसे जलन होती थी. इसी कारण उसने 9 साल के भतीजे की करंट लगाकर हत्या कर दी.

पूरी घटना जानें
आगरा के जगदीशपुरा क्षेत्र के प्रेम नगर की पूजा वाली गली में भूतल पर रमेश रहते हैं और प्रथम तल पर छोटे भाई वीर सिंह परिवार के साथ रहते हैं। रमेश का नौ साल का इकलौता बेटा आरव शनिवार दोपहर छत पर पतंग उड़ाने गया था, वह काफी देर तक नहीं लौटा तो उसकी तलाश की. छत पर गए तो वह छत पर दिखाई नहीं दिया. आरोप है कि भाई वीर सिंह की पत्नी गजना से पूछा तो उसने कह दिया कि प​ता नहीं है।

छत पर बाथरूम में मिला शव
काफी देर तक आरव का पता नहीं चला, परिजनों को लगा कि वह अपने दोस्तों के पास चला गया होगा. शाम चार बजे भाई का बेटा विशाल छत पर गया. छत पर बने बाथरूम का आधा गेट खेला हुआ था उसमें से आरव के पैर दिखाई दे रहे थे. उसकी चीख निकल गई, परिजन आ गए, बाथरूम में दीवार के सहारे आरव का शव था. आनन-फानन में परिवार के लोगों ने आरव को अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.

छोटे भाई की पत्नी पर लगाया था हत्या का आरोप
रमेश ने बेटा की मौत पर छोटे भाई वीर सिंह की पत्नी गजना पर आरोप लगाया. जिस पर पुलिस ने बेटा आरव का शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में करंट से मौत होने का खुलासा हुआ है. इस बारे में रमेश ने बताया कि जहां पर बच्चे का शव मिला है. वहां पर बिजली का कोई भी स्विच और बोर्ड नहीं है. इस पर रमेश ने अपने भाई की पत्नी के खिलाफ लिखित तहरीर दी.

पूछताछ में किया चौंकाने वाला खुलासा
जगदीशपुरा थाना प्रभारी निरीक्षक आनंदवीर सिंह ने बताया कि बच्चे के पिता की तहरीर पर उसके भाई की पत्नी गजना को हिरासत में लिया. उससे पूछताछ की तो उसने बताया कि मैंने ही भजीते आरव की करंट लगाकर हत्या की थी. कहा कि मेरी शादी को दो साल हो गए. मगर, कोई संतान नहीं है. मेरे पति का भतीजे आरव से बेहद लगाव था. उसे प्यार करता था. इसके लिए महंगी चीजें खरीद कर लाता था. उस पर खूब खर्च करता था. जिससे मुझे जलन होती थी. इसलिए, मैंने आरव को छत पर गया तो बहाने से बुलाया था. बाद में उसकी करंट लगाकर हत्या कर दी. आरोपी गजना को गिरफ्तार कर लिया है.

Related Articles

agraleaksआगरा

Agra Weather: Sunshine came out in Agra, relief from cold. the temperature also increased…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में धूप निकली, सर्दी से राहत. तापमान भी बढ़ा. जानें मकर...

agraleaks

Agra News: Rotary Club of Agra distributed blankets to 105 workers in Agra….#agra

आगरालीक्स…आगरा के एमजी रोड पर बिल्डिंग निर्माण में लगे 105 श्रमिकों को...

agraleaks

Mahakumbh 2025 video : 35 Lakh devotees holy dip in Sangam#Pragraj

प्रयागराजलीक्स…Pragraj News : महाकुंभ में पौष पूर्णिमा पर सुबह 7.30 बजे तक...

agraleaks

Agra News : UP Veteran Badminton Championship starts in Agra today, 430 players are participating

आगरालीक्स…आगरा में यूपी वेटरन बैडमिंटन चैंपियनशिप आज से, कई पूर्व ओलंपियन, अर्जुन...