Agra News: Recruitment of security personnel and security supervisor in
Saturday’s lockdown will end in all districts including Agra!
आगरालीक्स(11th August 2021 Agra News)… आगरा समेत यूपी के सभी जिलों में शनिवार की तालाबंदी खत्म होगी। योगी सरकार ने की टीम—9 के साथ बैठक। जल्द जारी होंगी नई गाइडलाइन।
सीएम ने की टीम—9 के साथ बैठक
यूपी में कोरोना के हालात काबू में आने के बाद सरकार शनिवार का लॉकडाउन खत्म कर सकती है। लेकिन आगरा समेत 75 जिलों में रात का कफ्र्यू जारी रहेगा। प्रदेश के कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना ने बुधवार को बताया कि बुधवार को मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में टीम—9 की बैठक हुई। इसमें इस संबंध में चर्चा की गई। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कोविड की नियंत्रित स्थिति को देखते हुए दो दिनी साप्ताहिक बंदी में आंशिक छूट दी जा सकती है। मुख्यमंत्री ने गृह विभाग को विस्तृत गाइडलाइन बनाकर पेश करने के निेर्देश दिए।
प्रदेश में 24 घंटे में 27 नए मरीज
प्रदेश में बीते 24 घंटे में 27 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है। जबकि 63 मरीजों ने कोरोना को मात दी है। प्रदेश में अब तक 16 लाख 85 हजार लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं। प्रदेश के अलीगढ़, अमेठी, चित्रकूट, एटा, फीरोजाबाद, गोंडा हाथरस, कासगंज, पीलीभीत, प्रतापगढ़, शामली और सोनभद्र में आज कोरोना का एक भी मरीज नहीं आया। प्रदेश में पॉजिविटी दर 0.01 और रिकवरी रेट 98.6 फीसद है। बीते 24 घंटे में दो लाख 39 हजार 909 सैंपल की टेस्टिंग में 59 जिलों में संक्रमण का एक भी नया केस नहीं मिला। जबकि 16 जिलों में सिंगल डिजिट में मरीज मिले। अब प्रदेश मे कुल 505 एक्टिव केस बचे हैं।