आगरालीक्स…..शहर के सिकंदरा हाईवे पर आज उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक प्रतिष्ठित स्कूल के बच्चों को लेकर जा रही एक निजी वैन में आग लग गई। बताया जाता है कि सेंट कॉनरेड स्कूल के कुछ बच्चों को आज एक निजी वैन चालक घर लेकर जा रहा था। अभी वैन गुरु का ताल के पास ही पहुंची थी कि तभी ड्राइविंग सीट के पास वैन में अचानक आग लग गई। आग लगने से चालक तुरंत ही बाहर निकल गया और बच्चों ने शोर मचाना शुरू कर दिया। इस पर वहां मौजूद यातायात पुलिसकर्मियों ने सतर्कता दिखाते हुए तुरंत ही वैन के अंदर फंसे बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला। चालक और पुलिसकर्मियों ने आग बुझाने के लिए पास ही पड़ी मिट्टी को उस पर डालना शुरू कर दिया, जिससे थोड़ी देर बाद ही आग पर काबू पा लिया गया। फिलहाल तो सभी बच्चे सुरक्षित हैं लेकिन घटना ने एक बार फिर स्कूल प्रबंधन और प्रशासन की शिथिलता पर प्रश्नचिन्ह लगा दिया है। गौरतलब है कि कुछ निजी वैन संचालक स्कूल से कॉन्टेक्ट करके बच्चों को घर से स्कूल लाने-ले जाने का काम करते हैं। ये चालक जरूरत से अधिक बच्चों को वैन में ले जाते हैं…इसके अलावा कई बार शिकायतें भी आई हैं कि ये चालक काफी स्पीड से वैनों को चलाते हैं जिससे कई बार हादसे भी होने से बचे हैं लेकिन इसकी तरफ न तो स्कूल प्रबंधन कोई ध्यान देता है और न ही जिला प्रशासन। फिलहाल तो घटना की सूचना मिलते ही तुरंत ही बच्चों के अभिभावक भी मौके पर पहुंच गए और अपने बच्चों को सुरक्षित पाकर राहत महसूस करने लगे। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Leave a comment