Agra News: Recruitment of security personnel and security supervisor in
Suspicious death of Mahant Narendra Giri, President of Akhara Parishad
नई दिल्लीलीक्स…अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि की संदिग्ध मौत.फंदे पर लटका मिला शव. महंत का शिष्य आनंद गिरि हिरासत में…..
प्रयागराज में भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि की सोमवार शाम को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. उनका शव कमरे में फंदे पर लटका मिला. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई है.पुलिस के अनुसार शव अल्लापुर में बाघंबरी गद्दी मठ के कमरे में लटका हुआ मिला. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल भी शुरू कर दी है. आईजी रेंज केपी सिंह के अनुसार मामला फिलहाल आत्महत्या का लग रहा है. फोरेंसिक टीम को बुलाया गया है. पुलिस के अनुसार जिस कमरे में उनका शव लटका हुआ मिला उसका दरवाजा बंद था. महंत के अनुयायियों ने दरवाजा तोड़कर शव निकाला. पुलिस को मौके से सुसाइड नोट भी मिला है. 7 पेज के सुसाइड नोट में महंत नरेंद्र गिरि ने आनंद गिरि और दो अन्य लोगों पर आरोप लगाया था, जिसके बाद उत्तराखंड पुलिस ने आनंद गिरि को हिरासत में लिया है. शिष्य आनंद गिरि को उत्तराखंड की पुलिस ने हिरासत में ले लिया है.
पुलिस के अनुसार नरेंद्र गिरि ने अपने सुसाइड नोट में यह जिक्र भी किया है कि किस शिष्य को क्या देना है? कितना देना है? सुसाइड नोट में यह भी लिखा है कि वह अपने कुछ शिष्यों के व्यवहार से बहुत ही आहत और दुखी हैं और इसीलिए वह सुसाइड कर रहे हैं. पहली नजर में यह सुसाइड का ही मामला समझ में आ रहा है. फिलहाल मठ को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है.