Taliban warns America, serious consequences if the army does not withdraw by August 31
नईदिल्लीलीक्स(23rd August 2021)… तालिबान ने अमेरिका को दी चेतावनी, तालिबान ने अमेरिका को दी चेतावनी, 31 अगस्त तक नहीं हटी सेना तो गंभीर परिणाम।
तालिबान प्रवक्ता ने जारी किया बयान
अफगानिस्तान से लोग अपने देशों को लौटने लगे हैं। काबुल एयरपोर्ट पर अभी भी अमेरिकी सैनिक हैं। यहां पर पूरी तरह अमेरिकी सैनिकों का कब्जा है। ये सैनिक लोेगों को निकालने में मदद कर रहे हैं। इससे तालिबान तिलमिलाया हुआ है। इसके बाद तालिबान ने अमेरिका को धमकी दी है। तालिबान के प्रवक्ता सोहेल शाहीन ने सोमवार को एक बयान जारी किया। कहा कि अगर अमेरिका के सैनिकों ने 31 अगस्त तक देश नहीं छोड़ा तो इसके गंभीर परिणाम भुगतने होंगे। अगर सैनिकों की वापसी में देरी हुई तो अमेरिका को खामियाजा भुगतना होगा।
अमेरिका के बयान के बाद दी धमकी
बता देंं कि इससे पहले अमेरिका ने कहा था कि वह अफगानिस्तान पर अगले हफ्ते बड़ा फैसला लेंगे। दुनिया के सामने बड़ा संकट पैदा हो गया है। अमेरिकी राष्ट्रपति के इस बयान के बाद तालिबान ने सोमवार को खुली धमकी दी। बता दें कि अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद हालात बिगड़े हुए हैं। लोग अभी भी काबुल एयरपोर्ट पर पहुंच रहे हैं। 400 से अधिक भारतीय भी वहां से लौट चुके हैं। एयरपोर्ट से अलग—अलग देशों के विमान उड़ान भर रहे हैं।