The strike against the Fatehabad Tehsildar of Agra continued for the third day#agranews
आगरालीक्स…(30 September 2021 Agra News) आगरा की फतेहाबाद तहसीलदार के खिलाफ धरना तीसरे दिन भी जारी रहा. अधिवक्ता संघ ने लगाए हैं कई गंभीर आरोप
तहसीलदार फतेहाबाद सीमा भारती सिंह के क्रिया कलाप, दुव्र्यवहार व भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए आज तीसरे दिन धरना जारी रहा. धरने पर अध्यक्ष धर्म सिंह राजपूत, अमोल चंद्र वर्मा, महेश चंद पाठक, मान सिंह एडवोकेट, मदन पाण्डेय आदि अधिवक्ताओं ने धरने पर बैठकर प्रदर्शन किया. जिला अध्यक्ष भारतीय किसान यूनियन के नत्थू सिंह धाकरे ने अपने संगठन की तरफ से समर्थन करते हुए विचार व्यक्त् किए. सपा नेता राजेश कुमार शर्मा, नरेश धाकरे पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष समिति सदस्य आगरा, जिला उपाध्यक्ष ईलू गुर्जर, महताब सिंह गुर्जर व पूर्व चेयरमैन फतेहाबाद शैलेश यादव आदि ने अपने विचार व्यक्त किए तथा तहसीलदार फतेहाबाद की कड़े शब्दों में निंदा की तथा घोषणा की कि हम सभी पदाधिकारी एवं हमारे संगठन अधिवक्ता संघ फतेहाबाद के साथ है. संघ का कहना है कि जब तक स्थानांतरण नहीं होगा तब तक आंदोलन जारी रहेगा. आरोप है कि महिला अधिकारी होने के नाते तहसीलदार द्वारा लगातार पद का दुरुपयोग किया जा रहा है और कई अनुचित काम भी किए जा रहे हैं.