

वॉट्सऐप पर न्यूड फोटोज वायरल होने के बाद इस वर्ष मिस जिम्बाब्वे चुनी गईं एमिली टटांगा कचोटे से उनका ताज छीन लिया गया है। अब वह चीन में इस साल होने वाली मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता में हिस्सा नहीं ले सकेंगी। हालांकि, 25 वर्षीय एमिली का कहना है कि अब वह आराम करने के मूड में हैं। अप्रैल में ही मिस जिम्बाब्वे चुनी गईं एमिली ने साफ किया कि वह आगे मॉडलिंग जारी रखेंगी। बता दें कि एमिली जिम्बाब्वे की एक साल में दूसरी ऐसी मॉडल हैं, जिन्हें इस तरह के आरोप की वजह से किसी प्रतियोगिता से हटाया गया है। इससे पहले, मिस जिम्बाब्वे थबिसो फिरी की न्यूड पिक्चर्स सर्कुलेट होने के बाद उनसे भी क्राउन वापस ले लिया गया था।
मिस जिम्बाब्वे ट्रस्ट ने एक बयान में कहा कि एमिली ने एग्रीमेंट की शर्तों का उल्लंघन किया, जिसकी वजह से उन्हें यह कदम उठाने के लिए मजबूर होना पड़ा। इस एग्रीमेंट के तहत प्रतिभागियों को इस बात का हलफनामा देना पड़ता है कि उन्होंने इससे पहले कभी न्यूड पोज नहीं दिया और टाइटल जीतने के बाद भी ऐसा नहीं करेंगी। ट्रस्ट ने एक अखबार की रिपोर्ट का हवाला भी दिया, जिसमें उनकी न्यूड फोटोज से जुड़ी एक खबर प्रकाशित हुई थी। इस खबर में एमिली की न्यूड फोटोज एक वॉट्सऐप ग्रुप पर होने की बात कही गई थी।
एमिली से क्राउन छिनने के बाद अब प्रतियोगिता की फर्स्ट रनर अप मिस एनी ग्रेस मुताम्बु अगली मिस जिम्बाब्वे होंगी। वह चीन में होने वाली मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता में देश का प्रतिनिधित्व करेंगी। यह प्रतियोगिता चीन के सनया में 19 दिसंबर को होगी।
Leave a comment