आलमगंज के मोहल्ला सैयदपाड़ा में लीशेर और युसुफ के बीच 200 वर्ग गज के प्लाट को लेकर विवाद है। रविवार रात करीब दस बजे अलीशेर और युसुफ में पहले कहासुनी हुई। इसके बाद दोनों पक्षों के लोग पिस्टल और तमंचे निकाल लाए। छतों से पथराव किया गया।
खालिद का बेटा जावेद घर के बाहर खड़ा बवाल को देख रहा था। तभी एक गोली उसके सीने में आकर लगी। उसे परिवारीजन पहले पुष्पांजलि और फिर जीजी नर्सिंग होम ले गए। जीजी में डाक्टरों ने उसे मृत बताया। दूसरे घायल को उसके परिवारीजन इलाज के लिए ले गए। समाचार दिए जाने तक उसके नाम का पता नहीं चल पाया था। बवाल की सूचना पर एसपी सिटी आरके सिंह, सीओ लोहामंडी राजेंद्र यादव चार थानों की फोर्स लेकर पहुंचे। बलवाइयों केघर दबिश दी गई लेकिन वहां सिर्फ महिलाएं मिलीं। एसपी सिटी ने बताया कि पुलिस अपनी ओर से बलवे और हत्या का केस दर्ज करेगी। आरोपियों पर कडी़ कार्रवाई की जाएगी।
Leave a comment