महापंचायत में केंद्रीय मंत्री डॉ राम शंकर कठेरिया ने कहा कि प्रदेश सरकार बिजली और पानी नहीं दे रही है, कानून व्यवस्था भी लचर हो चुकी है। समय आ गया है जब प्रदेश सरकार के खिलाफ आंदोलन करना होगा।
अपने क्षेत्र की महापंचायत में नहीं आए बाबूलाल
शुक्रवार को जिला कारागार से मेघ सिंह कुशवाह के रिहा होने पर सांसद बाबूलाल और जिला महामंत्री ऋषि उपाध्याय में श्रेय लेने की होड में नोंकझोक हो गई थी। सांसद बाबूलाल का कहना था कि शमसाबाद उनके क्षेत्र में आता है, ऐसे में केंद्रीय मंत्री सहित अन्य भाजपाईयों को आगे नहीं आना चाहिए। ऐसे में महापंचायत भी उन्हीं के क्षेत्र में होने के बाद भी सांसद के शामिल न होने पर भी सवाल उठाए जा रहे हैं।
Leave a comment