फीरोजाबाद के सिरसागंज के गांव खमरपुर बैजुआ में शुक्रवार को खेलते-खेलते बंटू का चार साल का बेटा किशन दो सौ फीट गहरी ट्यूबवेल की बोरिंग में जा गिरा था। मासूम को बचाने के लिए कुएं के पास गडढा खोदा गया, बच्चे का दम न घुट जाए, इसके लिए आॅक्सीजन की पाइप बोरवेल में डाल दी गई। प्रशासनिक अधिकारियों के साथ ग्रामीणों ने मासूम को बचाने के लिए पूरी दम लगा दी।
60 फीट पर फंसा बच्चा
किशन कुएं में 60 फीट पर पफंसा हुआ था, उसे बचाने के लिए कुंए के बगल में गडढा खोदने का काम शुरू किया गया। चार जेसीबी और एक पोपलेन से रात भर खुदाई का काम चलता रहा, इसके बाद सुबह बच्चे को बाहर निकाला जा सका।
मां को बुलाता रहा किशन
बोरवेल में फंसा किशन अपनी मां को बुला रहा था। उसकी आवाज सुनकर राहत कार्य में लगे लोगों का भी हौसला बढने लगा और रात को गडढे की खुदाई का काम तेज कर दिया गया।
Leave a comment