पूरे परिवार के खिलाफ सीबीआई का मुकदमा
सीबीआई ने यादव सिंह और उनके परिवार के सभी सदस्यों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। इन सभी के खिलाफ क्रिमिनल कॉन्सप्रेसी एंड प्रोविजन्स आॅफ प्रिवेंशन आॅफ करप्शन एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। इसमें यादव सिंह की पत्नी कुसुम लता, बेटी गरिमा भूषण, बेटी सनी यादव के साथ राजीव मनोचा के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
इनकम टैक्स के छापे के बाद निशाने पर आए यादव सिंह
नवंबर 2014 में इनकम टैक्स डिपार्टमेंट द्वारा यादव सिंह के घर और कार्यालय पर सर्च की थी। इसके बाद करोडों की अघोषित आय का खुलासा हुआ था। यादव सिंह के साथ ही उनके परिजनों के नाम करोडों की सम्पति है।
13 हजार करोड के प्रोजेक्ट के लिए किया भुगतान
यादव सिंह ने नोएडा आॅथरिटी में नौ साल में आठ हजार करोड और बिजली विभाग में 500 करोड के भुगतान किए थे। यही नहीं यादव सिंह ने तमाम लोगों की नौकरी भी लगवाई है।
Leave a comment