Agra Weather Update: New orders issued to keep schools closed
Janmashtami Celebrate in Bankey Bihari Dhaam Colony Agra, see video#agranews
आगरालीक्स…(31 August 2021 Agra News) श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर बांके बिहारी धाम कॉलोनी कृष्णमय नजर आई. बाल कार्यक्रम, फैंसी ड्रेस, डांडिया, भजन संख्या, मटकी फोड़ जैसे हुए आयोजन
आरती व प्रसाद का हुआ वितरण
श्री बांके बिहारी धाम कॉलोनी में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी समारोह का आयोजन किया गया. इसमें बाल कार्यक्रम, फैंसी ड्रेस, डांडिया, भजन संख्या, मटकी फोड़ पुरस्कार वितरण व प्रशस्ति पत्र दिये गये. साथ ही रात 12 बजे कृष्ण जनम, आरती व प्रसाद वितरण के साथ सम्पन्न हुआ. डांस में आशी, आर्यन, कैविन, कृषव, रिम्या, अन्वया, निया, लावन्या, गौरांगी अक्कू, आस्ती, यास्ती, रीति, यशस्वी, मिश्री, खुशी, दैविक, वैभव, सिद्धार्थ, जॉय व अर्नव ने भाग लिया. डांडिया में नितिन अन्नू, गौरव आशिमा व अमन निधि ने अपनी भागीदारी की. पूरे आयोजन को अमन निधि द्वारा आयोजित किया गया.