अलीगढ़लीक्स… हाथरस प्रकरण को लेकर विशेष ड्यूटी पर अलीगढ़ रेंज में तैनात किए गए एडीजी राजीव कृष्ण ने कहा है कि हाथरस और अलीगढ़ में हालात सामान्य हैं। फिर भी पुलिस को सावधान रहने की जरूरत है। उन्होंने सर्किट हाउस में मीडिया से बातचीत में कहा कि रहा सवाल पीएफआई से जुड़े लोगों की जांच और हाथरस प्रकरण की जांच का तो अलग-अलग एजेंसियां जांच कर रही हैं। सभी पहलुओँ को ध्यान में रखा जा रहा है। उन्होंने बताया कि हाथरस का दौरा करने के साथ उच्चाधिकारियों से विभिन्न पहलुओँ पर बातचीत की है। पीड़ित परिवार को न्याय दिलाया जाएगा। इस कांड को लेकर जातीय दंगा भड़काने की साजिश उजागर होने के बाद सरकार बेहद गंभीर है। सभी पहलुओं पर गंभीरता से ध्यान दिया जा रहा है।
कांग्रेस नेता श्योराज जीवन को पूछताछ के बाद छोड़ा
एक चैनल के स्टिंग आपरेशन में विवादित बयान को लेकर फंसे कांग्रेस नेता श्योराज जीवन को हाथरस पुलिस ने पूछताछ के बाद छोड़ दिया है। पुलिस ने उन्हें सहपऊ थाने लेकर गई, जहां चार घंटे तक पूछताछ की, जिससे उनके समर्थकों में रोष व्याप्त हो गया। कांग्रेस नेता के विवादित बयान को लेकर हाथरस कोतवाली पुलिस ने एक मुकदमा दर्ज किया था। पुलिस ने इसी को लेकर जीवन को नोटिस भेजकर तलब किया। वहीं कांग्रेस नेता श्योराज जीवन ने कहा कि झूठ परेशान कर सकता है लेकिन पराजित नहीं। मुझ पर कलंक लगने से बच गया। पुलिस अधिकारियों का भी धन्यवाद, जिन्होंने मेरी बात को सुना।