
आगरा में ताबडतोड वारदात के बाद भी अपराधियों के न पकडे जाने पर एसएसपी राजेश डी मोदक शहरवासियों के साथ ही पुलिस अधिकारियों के निशाने पर थे। कई बार उनकी पुलिसिंग पर भी सवाल उठ चुके हैं। रविवार रात को 42 आईपीएस के तबादले की सूची जारी की गई, इसमें राजेश डी मोदक भी शामिल हैं। वहीं, आगरा के एसएसपी बनाए गए प्रितीन्दर सिंह यहां ट्रेनी आईपीएस रह चुके हैं।

Leave a comment