सुबह से ही शहर में गणेश विसर्जन के लिए ढोल नगाडे और हाई पिच म्यूजिक पर नाचते गाते लोग शोभा यात्रा लेकर निकले। दोपहर में मंटोला के महावीर नाले से होजर जा रही शोभायात्रा पर किसी ने मांस का टुकडा फेंक दिया। इस पर लोगों ने हंगामा कर दिया। मिश्रित आबादी वाले क्षेत्र में दो समुदाय आमने सामने आ गए और पथराव होने लगा।
पुलिस तैनात, भाजपाई पहुंचे
संवेदनशील क्षेत्र में पथराव होने पर कई थानों का पुलिस पफोर्स पहुंच गया। इसी बीच पथराव की सूचना मिलते ही भाजपाई भी मंटोला में पहुंच गए। तनाव की स्थित को देखते हुए पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी दोनों समुदाय के लोगों से शांति की अपील कर रहे हैं।
Leave a comment