
डॉ भीमराव अंबेडकर विवि की परीक्षाओं में घोटाले सहित तमाम पफर्जीवाडे सामने आ रहे हैं। इसके विरोध में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने मंगलवार को विशाल प्रदर्शन की रुपरेखा तैयार की थी। सुबह 11 बजे प्रदर्शन होना था, लेकिन कार्यकर्ताओं के पहुंचते पहुंचते 12 बज गए। विवि पालीवाल परिसर का मुख्य गेट बंद होने पर एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने जोश दिखाया, गेट खुल गया, इसके बाद कार्यकर्ता कुलपति सचिवालय पर आ गए। यहां भी गेट बंद था, उसे खोलने के लिए जोर लगाया, लेकिन सफल नहीं हो सके। कुलपति प्रोपफेसर मोहम्मद मुजम्मिल ने एबीवीपी कार्यकर्ताओं से वार्ता की, उनकी समस्याएं सुनी और प्रदर्शन समाप्त हो गया।
Leave a comment